scriptApple offering discount of Rs 6000 on iPhone 15 series | आईफोन 15 सीरीज पर एपल इंडिया दे रहा ध्माकेदार ऑफर, हाथ से नहीं जानें मौका | Patrika News

आईफोन 15 सीरीज पर एपल इंडिया दे रहा ध्माकेदार ऑफर, हाथ से नहीं जानें मौका

locationजयपुरPublished: Sep 20, 2023 05:56:22 pm

एपल की ओर से जारी किए गए iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन और वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भारत में 22 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, आधिकारिक बिक्री से पहले, यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। एपल ने कई नए ऑफर्स की घोषणा की है, जिससे इन डिवाइसों की कीमत में काफी कमी आएगी। इन डिवाइसों को एपल के ऑनलाइन स्टोर और देश में स्थित इसके आधिकारिक रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Apple iPhone 15
Apple iPhone 15

एपल की ओर से जारी किए गए iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन और वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भारत में 22 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, आधिकारिक बिक्री से पहले, यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। एपल ने कई नए ऑफर्स की घोषणा की है, जिससे इन डिवाइसों की कीमत में काफी कमी आएगी। इन डिवाइसों को एपल के ऑनलाइन स्टोर और देश में स्थित इसके आधिकारिक रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.