scriptआधे से भी कम कीमत में मिल रहा Asus Zenfone 5Z स्मार्टफोन, Flipkart पर पहली सेल आज | Asus Zenfone 5Z smartphone getting less than half price | Patrika News

आधे से भी कम कीमत में मिल रहा Asus Zenfone 5Z स्मार्टफोन, Flipkart पर पहली सेल आज

locationनई दिल्लीPublished: Jul 09, 2018 11:39:05 am

Submitted by:

Vishal Upadhayay

स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है जिसके तहत पुराने स्मार्टफोन के बदले नया आसुस हैंडसेट खरीदने पर 14,500 रुपये तक छूट मिल जाएगी।

asus

आधे से भी कम कीमत में मिल रहा Asus Zenfone 5Z स्मार्टफोन, Flipkart पर पहली सेल आज

नई दिल्ली: हाल ही लॉन्च हुआ Asus का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन asus zenfone 5z को भारत में बिक्री के लिए 9 जुलाई से पहली बार उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। वहीं, इस फोन को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें

भारत में लॉन्च होने को तैयार Oppo का ये दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, कम कीमत में हैं ये सारे फीचर्स

Asus Zenfone 5Z कीमत

इसके 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपये है और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 36,999 रुपये है।
Asus Zenfone 5Z ऑफर्स

ग्राहक अगर आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें इस स्मार्टफोन पर 3,333 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक फ्लिपकार्ट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान के तहत सिर्फ 499 रुपये में मोबाइस प्रोटेक्शन ले सकते हैं। स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है जिसके तहत पुराने स्मार्टफोन के बदले नया आसुस हैंडसेट खरीदने पर 14,500 रुपये तक छूट मिल जाएगी। साथ ही रिलायंस जियो भी इस फोन की खरीदारी पर 2,200 रुपये तक का कैशबैक और 100 जीबी तक का हाई स्पीड डेटा दे रही है।
Asus Zenfone 5Z स्पेसिफिकेशंस

असूस के इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2246 पिक्सल) सुपर आईपीएस+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित ज़ेनयूआई 5.0 पर चलता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है।
Asus Zenfone 5Z कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
यह भी पढ़ें

डुअल कैमरे के साथ Oppo का ये जबरदस्त स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो