मोबाइल

इस साल सबसे ज्यादा Jio Phone 2 की हुई सेल, Redmi का ये हैंडसेट भी रहा पॉपुलर

Jio Phone 2, Redmi Note 5 Pro और Oneplus 6 ने इस साल अन्य मोबाइल को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी है और यूजर्स के दिलों में अपनी जगह बनाई है।

नई दिल्लीDec 13, 2018 / 04:26 pm

Pratima Tripathi

इस साल सबसे ज्यादा Jio Phone 2 की हुई सेल, Redmi का ये हैंडसेट भी रहा पॉपुलर

नई दिल्ली: साल 2018 खत्म होने जा रहा है और इसी के साथ कुछ अच्छी यादें हमारे बीच छोड़ते जा रहा है। लेकिन अगर इस साल के सबसे पॉपुलर गैजेट्स की बात करें तो 2018 में Iphone को पछाड़ भारत में चीनी मोबाइल कंपनियों ने अपना दबदबा कायम रखा है और यही वजह है भारत में बेहत ही कम कीमत में शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। अगर बात करें बजट, मिड रेंज और लग्जरी फोन की तो jio phone 2 , Redmi Note 5 Pro और Oneplus 6 ने इस साल इन फोनों ने अन्य मोबाइल को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी है और यूजर्स के दिलों में अपनी जगह बनाई है।
Jio Phone 2

Jio Phone 2 में भी 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और o.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आ रहा है।
Redmi Note 5 Pro

इसमें 5.99 इंच फुल एचडी+ (1080×2160 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। साथ ही 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। इसमें स्नैपड्रैगन 630 का इस्तेमाल किया गया है और फोन को 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। इन दोनों ही वेरिएंट में 64 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी की बात करें तो रेडमी नोट 5 प्रो में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला कैमरा सोनी आईएमएक्स 485 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का है जबकि सेकंडरी 5 मेगापिक्सल सैमसंग कलर सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सोनी आईएमएक्स 375 सेंसर और ऐपरचर एफ/2.2 के साथ आता है। फ्रंट कैमरे में एक एलईडी सेल्फी लाइट भी है। पावर के लिए इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Oneplus 6

इस हैंडसेट में 6.28 इंच फुल ऑप्टिक डिस्प्ले है और फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। OnePlus 6 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है और यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है जो सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। साथ ही एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Home / Gadgets / Mobile / इस साल सबसे ज्यादा Jio Phone 2 की हुई सेल, Redmi का ये हैंडसेट भी रहा पॉपुलर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.