scriptBlack Shark 3 और Black Shark 3 Pro लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स | Black Shark 3 and Black Shark 3 Pro launched features, price | Patrika News
मोबाइल

Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro चीन में लॉन्च
दोनों फोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल
चीन में 6 मार्च से शुरू होगी Black Shark 3 सीरीज की सेल

Mar 04, 2020 / 03:40 pm

Pratima Tripathi

Black Shark 3 and Black Shark 3 Pro launched features, price

Black Shark 3 Pro

नई दिल्ली: काफी लंबे समय से Black Shark 3 सीरीज के लॉन्चिंग की खबर आ रही थी, लेकिन अब चीन में Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro को लॉन्च कर दिया है और चीन में इस फोन की सेल 6 मार्च से शुरू होगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को खास करके गेमिंग लवर के लिए उतारा है। इसके साथ दमदार प्रोसेसर और 12GB रैम दिया गया है जो हैंडसेट की स्पीड को बढ़ता है। दोनों स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आते हैं।

Black Shark 3 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेज्योलुशन फुल एचडी प्लस है और 90Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। कंपनी ने सैंडविच कूलिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा खास फीचर के तौर पर इनमें वॉयस कंट्रोल दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स गेमिंग के दौरान वॉयस का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Black Shark 3 के 8GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत RMB 3,499 (लगभग 36,870 रुपये ) है। फोन के 12GB रैम वेरिएंट के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरा दिया गया हैं। इसमें पहला 64-मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 65W फास्टर चार्जिंग का सपोर्ट करता है। इस फोन को लाइटनिंग ब्लैक, आर्मर ग्रे और स्टार सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Black Shark 3 Pro फीचर्स

Black Shark 3 Pro के हार्डवेयर लगभग Black Shark 3 जैसे ही हैं, लेकिन इसमें 7.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। Black Shark 3 Pro में नया पॉप अप ट्रिगर दिया गया है. पिछले ब्लैक शार्क में फिजितल बटन दिए गए थे जिसे अब पॉप अप ट्रिगर के साथ रिप्लेस किया गया है। Black Shark 3 Pro की बात करें तो ये इसे फैंटम ब्लैक और आर्मर ग्रे में खरीद सकते हैं। Black Shark 3 Pro के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत RMB 4,699 (करीब 49,520 रुपये) रखी गयी है।

Home / Gadgets / Mobile / Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो