scriptBlackBerry Evolve और Evolve X भारत में लॉन्च, 3,950 रुपये का मिल रहा कैशबैक | BlackBerry Evolve and Evolve X launched in India | Patrika News
गैजेट

BlackBerry Evolve और Evolve X भारत में लॉन्च, 3,950 रुपये का मिल रहा कैशबैक

BlackBerry ने अपने दो नए स्मार्टफोन BlackBerry Evolve और Evolve X को आज भारत में लॉन्च कर दिया है।BlackBerry Evolve की कीमत 24,990 रुपये रखी गयी है, जबकि Evolve X की कीमत 34,990 रुपये रखी गयी है।

नई दिल्लीAug 02, 2018 / 04:15 pm

Pratima Tripathi

blackberry

BlackBerry Evolve और Evolve X भारत में लॉन्च, 3,950 रुपये का मिल रहा कैशबैक

नई दिल्ली: Blackberry ने अपने दो नए स्मार्टफोन BlackBerry Evolve और Evolve X लॉन्च किया है। इन दोनों फोन के कीमत की बात करें तो BlackBerry Evolve की कीमत 24,990 रुपये रखी गयी है, जिसे ग्राहक अमेजन इंडिया से सितंबर में खरीद सकते हैं, जबकि Evolve X की कीमत 34,990 रुपये रखी गयी है और इसकी बिक्री अगस्त के अखिरी में की जाएगी, जिसे ग्राहक अमेजन इंडिया से खरीद सकते है। कंपनी की तरफ से फोन पर ऑफर भी दिया जा है। इन दोनों स्मार्टफोन पर जियो की तरफ से 3,950 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जबकि ICICI के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर EMI ट्रांजेक्शन पर 5 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है।
BlackBerry Evolve

इस हैंडसेट में 5.99 इंच फुल एचडी+ (1080 x 2160 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है, जिससे जरूरत पढ़ने पर 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फीचर की बात करें तो फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेसअनलॉक फीचर भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर दो 13-13मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में 16मेगापिक्सल का एक कैमरा मौजूद है।
BlackBerry Evolve X

इस स्मार्टफोन में भी 5.99 इंच फुल एचडी+ (1080 x 2160 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। इस फोन में 6 जीबी रैम में लॉन्च किया गया है हालांकि स्टोरेज 64 जीबी ही है, लेकिन एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। साथ ही यह फोन वायरलेस चार्जर को सपोर्ट करता है। इसमें भी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Home / Gadgets / BlackBerry Evolve और Evolve X भारत में लॉन्च, 3,950 रुपये का मिल रहा कैशबैक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो