scriptBSNL लगाएगा 40 हजार वाई-फाई हॉटस्पॉट, फ्री मिलेगा इंटरेनट | BSNL to plant 40,000 wi-fi hot-spots in India for free internet | Patrika News

BSNL लगाएगा 40 हजार वाई-फाई हॉटस्पॉट, फ्री मिलेगा इंटरेनट

Published: Jun 17, 2015 12:51:00 pm

पर्यटक और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगने वाले इन हॉटस्पॉट पर शुरूआती 30 मिनट तक इंटरनेट फ्री में यूज किया जा सकेगा।

BSNL-MTNL

BSNL-MTNL

आगरा। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) साल 2018 तक देशभर में 40,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाएगा। पूरे देश में पर्यटक और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगने वाले इन हॉटस्पॉट पर शुरूआती 30 मिनट तक इंटरनेट फ्री में यूज किया जा सकेगा।


30 मिनट तक फ्री में मिलेगा इंटरनेट

आगरा के ताजमहल परिसर में वाई-फाई सुविधा लांच करने के मौके पर दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पर्यटक स्थलों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर लगने वाले 40,000 हॉटस्पॉट पर शुरूआती 30 मिनट तक फ्री में वाई-फाई यूज किया जा सकेगा। हालांकि यूजर 24 घंटे में एक बार और एक महीने में 3 बार ही फ्री वाई-फाई यूज कर पाएगा। इसके बाद यूजर को नेट यूज करने का भुगतान करना होगा। भुगतान के लिए कार्ड जारी किए जाएंगे जो 20, 30, 50 और 70 रुपए के होंगे। 20 रुपए के कार्ड पर 30 मिनट का नेट टाइम , 30 रुपए पर 60 मिनट, 50 रुपए पर 120 मिनट और 70 रुपए में पूरे दिन नेट यूज किया जा सकेगा।


6000 करोड़ रुपए आएगी लागत

बीएसएनएल के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर करीब 6000 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस प्रोजेक्ट के वर्ष 2018 तक पूरा होने की संभावना है। प्रसाद के अनुसार इस साल बीएसएनएल 250 जगहों पर 2500 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाएगा जिनकी कुल लागत 500 करोड़ रुपए होगी। 200 वाई-फाई हॉटस्पॉट अब तक लगाए जा चुके हैं।


खुजराहो और जगन्नाथ मंदिर में भी मिलेगी वाई-फाई सुविधा

दूरसंचार मंत्री के अनुसार आगरा के ताजमहल के बाद खुजराहो और जगन्नाथ में भी वाई-फाई सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। सरकार की योजना अन्य पर्यटक और तीर्थस्थलों पर भी वाई-फाई लगाने की है। प्रसाद ने कहा कि यूपी पश्चिम सर्किल में 2015-16 के दौरान 1200 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। इसमें से करीब 200 करोड़ रुपए मोबाइल नेटवर्क के विस्तार और अपग्रेड में निवेश किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो