scriptशुरू हुई 6GB रैम वाले Coolpad Cool Play 6 की बिक्री, जानिए कहां मिलेगा | Coolpad Cool Play 6 available at Amazon India website | Patrika News

शुरू हुई 6GB रैम वाले Coolpad Cool Play 6 की बिक्री, जानिए कहां मिलेगा

Published: Sep 05, 2017 12:05:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Coolpad Cool Play 6 की बिक्री एक्‍सक्‍लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर शुरू की गई है

Coolpad Cool Play 6

Coolpad Cool Play 6

नई दिल्ली। चीन मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Coolpad ने अपने 6GB रैम से लैस स्मार्टफोन Coolpad Cool Play 6 की बिक्री भारत में शुरू कर दी है। इसकी बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर शुरू की गई है। गौरतलब है कि कूलपेड ने अपने इस हैंडसेट को 20 अगस्त को भारतीय मार्केट में 14,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। इस हैंडसेट को गोल्ड और ब्लैक कलर वेरियंट्स में उपलब्ध कराया गया है।


दिसंबर तक मिलेगा एंड्रॉयड ‘O’ का अपडेट
Coolpad Cool Play 6 की लॉन्चिंग के दौरान ही कंपनी ने कहा था कि इस स्मार्टफोन में इस साल दिसंबर तक लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट दिया जाएगा। अभी यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ओएस पर काम करता है।

 

Coolpad Cool Play 6 के फीचर्स और स्फेशिफिकेशंस
कंपनी ने इसमें 5.5-इंच की फुल HD इन-सैल डिस्प्ले स्क्रीन 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ दी है। इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर के साथ एड्रीनो 510 GPU दिया गया है। इसके अलावा यह 6GB की पावरफुल रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी के साथ आया है। इसमें 13MP का ड्यूल रियर कैमरा सैटअप यानी दोनों कैमरे 13—13 मेगापिक्सल के है जो f/2.0 अपर्चर, PDAF, ड्यूल टोन LED फ्लैश के साथ है। आगे की तरफ इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है। यह हैंडसेट 4000mAh की पावरफुल नॉन-रिमूवेबल बैटरी से लैस है। कंपनी के मुताबिक यह बैटरी 252 घंटे स्टैंडबाय टाइम, 9 घंटे इंटरनेट ब्राउजिंग, 8 घंटे वीडियो प्लेबैक और 6 घंटे का एक्सट्रीम गेमिंग टाइम देने वाली है।

 

4G VoLTE और फिंगरप्रिंट स्कैनर
Coolpad Cool Play 6 में बैक पैनल यानी पीछे रियर कैमरे के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें दो सिम लगती है। यह स्मार्टफोन 4G VoLTE तकनीक से लैस है यानी इसमें रिलायंस जिओ सिम लगता है। 170 ग्राम वजनी इस फोन में वाई-फाई (802.11 ac/a/b/g/n), ब्लूटूथ 4.1, GPS और USB टाइप-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी आॅप्शंस भी हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो