scriptआ गया सबसे अनोखा 4G फोन, लगती है 3 सिम, कीमत मात्र 6999 रूपए | Coolpad Mega 3 with 3 sim support and Note 3S | Patrika News

आ गया सबसे अनोखा 4G फोन, लगती है 3 सिम, कीमत मात्र 6999 रूपए

Published: Dec 01, 2016 10:32:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

कूलपेड ने भारतीय मार्केट में एकसाथ दो 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं

coolpad

coolpad

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी कूलपैड ने 4जी स्मार्टफोन सेगमेंट में एक कदम आगे बढते हुए 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें Mega 3 और Note 3S मॉडल नेम से उतारा हैं। आपको बता कि Coolpad Mega 3 सबसे अनोखा 4जी स्मार्टफोन हैं जिसमें 1 या 2 नहीं बल्कि 3 सिम कार्ड लगते हैं। दिए गए हैं। Mega 3 की कीमत 6,999 रूपए है जबकि Note 3S को 9,999 रूपए की कीमत में उतारा गया है। इन दोनों ही हैंडसेट्स की बिक्री 7 दिसंबर से अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर की जा रही है।

Coolpad Mega 3 के खास फीचर्स
इसमें 5.5 इंच एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन 1.2GHz मीडियाटेक क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ आया है। इस फोन में एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर 64GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। इस हैंडसेट में 3 सिम कार्ड लगते हैं। यह ळेंडसेट 4G VoLTE सपोर्ट करता है यानी इसमें आप रिलायंस जियो सिम लगाकर यूज कर सकते हैं। यह एंड्रॉयड मार्शमैलो ओएस पर काम करता है। यह फोन 3,050 mAh की बैटरी से लैस है। 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है। इसमें फ्रंट कैमरा भी 8 मेगापिक्सल का ही दिया गया है। कंपनी के मुताबिक यह फोन स्टैंडबाइ मोड पर 200 घंटे का बैकअप देने वाला है। इसे गोल्ड, ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है।

Coolpad Note 3S के खास फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की स्क्रीन तथा 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। यह हैंडसेट क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 415 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3GB रैम 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ आया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB जब बढा सकते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अपर्चर f/2.2 के साथ और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कूलपेड नोट 3एस एंड्रॉयड मार्शमैलो पर आधारित Cool UI 8.0 पर काम करता है। यह 2,500mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। हालांकि इसमें 3 नहीं बल्कि 2 ही सिम कार्ड लगते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो