scriptचार आसान टिप्स जो बढ़ा सकते हैं आपके फोन का बैटरी बैकअप | Easy Tips to Increase Smartphone battery backup | Patrika News
मोबाइल

चार आसान टिप्स जो बढ़ा सकते हैं आपके फोन का बैटरी बैकअप

आपके स्मार्टफोन्स में बैटरी जल्दी खत्म होने की समस्या है तो ये आसान टिप्स अपनाकर बढ़ा सकते हैं उसकी लाइफ

Aug 13, 2015 / 04:03 pm

Anil Kumar

Smartphone battery backup increase tips

Smartphone battery backup increase tips

नई दिल्ली। आज स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनियां भले ही एक से बढ़कर एक तकनीक वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है, लेकिन बैटरी के मामले में अभी ज्यादा कुछ सुधार नहीं हुआ है। स्मार्टफोन चाहे सस्ता हो या महंगा, उनमें बैटरी बैकअप की समस्या का अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है। ऎसे में बार-बार स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाना एक बड़ी समस्या बन चुका है। लेकिन हम आपको बता रहे हैं चार आसान उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं। तो जानिए..




इस कारण होती है बैटरी जल्दी खत्म
स्मार्टफोन में बैकग्राउंड में एप्लीकेशंस का चलना, डिस्पले स्क्रीन ज्यादा ब्राइटनेस रखना, तथा जीपीएस ऑन रखने से फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है।




लोकेशन सेटिंग रखे ऑफ
ध्यान रखें कि गूगल सर्च जैसे कई सारे एप्स अच्छा प्रदर्शन दर्शाने के लिए लोकेशन यूज करने की परमिशन मांगते है। स्मार्टफोन लोकेशन सर्च करने के लिए बैटरी यूज करता है ऎसे में आप इसकी लोकेशन सेटिंग ऑफ करके बैटरी बचा सकते हैं।




डिस्पले स्क्रीन ब्राइटनेस कम रखें
बता दें कि स्मार्टफोन की डिस्पले स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी खर्च करती है। खास कर रात में डिस्प्ले स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें। इसके अलावा जब आप बाहर जा रहे हो तो ब्राइटनेस को काम रखें, इससे फोन की बैटरी लाइफ बढ़ेगी।




बैटरी डेटा पर रखें नजर
फोन की बैटरी कहां कितनी खर्च हो रही है इसकी जानकारी आप फोन की सेटिंग में जाकर कर सकते हैं। इस पर नजर रखें कि कौन सा एप कितनी बैटरी खर्च कर रहा है। जो एप काम में नहीं आ रहा हो उसें ज्यादा बैटरी खर्च कर रहा हो उसें बंद करके रखें।

Home / Gadgets / Mobile / चार आसान टिप्स जो बढ़ा सकते हैं आपके फोन का बैटरी बैकअप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो