scriptHTC लेकर आई 2018 का पहला मिड रेंज स्मार्टफोन, U11 EYEs | HTC launches U11 EYEs | Patrika News

HTC लेकर आई 2018 का पहला मिड रेंज स्मार्टफोन, U11 EYEs

Published: Jan 16, 2018 11:27:26 am

Submitted by:

Anil Kumar

HTC U11 EYEs को हाई एंड फीचर्स के साथ लाया गया है काफी काम के हैं

HTC U11 EYEs

ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी HTC अपना 2018 का पहला स्मार्टफोन लेकर आई है। HTC U11 EYEs एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसको 15 जनवरी से मार्केट में उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि लॉन्च से पहले ही इस हैंडसेट के फीचर्स लीक हो चुके हैं। दुनिया के अन्य देशों के अलावा इस फोन को भारतीय मार्केट में भी उतारा जा रहा है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन इससे पहले आ चुके फ्लैगशिप स्मार्टफोन HTC U11+ के जैसे ही है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक, सिल्वर और रेड कलर ऑप्शन लाया गया है।

 

HTC U11 EYEs के फीचर्स
HTC U11 EYEs में 6 इंच फुल HD+ 1080 x 2160 पिक्सल डिस्प्ले दी गई है। इस की परफॉर्मेंश शानदार बनाने के लिए कंपनी ने इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर दिया है। HTC के इस U11 EYEs स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करता है।

 

कैमरा और बैटरी
एचटीसी यू11 आइजएस में बेहतर क्वालिटी के फ्रंट और रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है जिससे बेहतर क्वालिटी के फोटोज और वीडियोज शूट किए जा सकते हैं। वहीं, इसके फ्रंट में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया जिससे अच्छी क्वालिटी में वीडियो चैट करने समेत सेल्फी शूट की जा सकती है। इसके कैमरा मॉड्यूल के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 3930mAh की है जो काफी लंबे समय तक का बैकअप देने में सक्षम है। एज सेंस फीचर वाला यह स्मार्टफोन IP67 सर्टिफाइड है जिसकी वजह से यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।

 

Insta360 360 ने उतारा नया कॉम्पैक्ट कैमरा NANO S

इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी Insta360 ने अपना नया कॉम्पैक्ट कैमरा नैनो एस लॉन्च किया है। NANO S कैमरा आईफोन और एंड्राइड स्मार्टफोन्स से यूएसबी पोर्ट के जरिए कनेक्ट हो जाता है। इसके बाद यह कैमरा 4K 360 वीडियोज और फोटोज क्लिक कर सकता है। इस कैमरे में मल्टीव्यू फीचर दिया गया है जिसकी सहायता से यूजर हर तरह के एंगल्स के सीन्स शूट कर सकते है। इसके अलावा इससे लाइव ब्रॉडकास्ट और वन टू वन चैट भी कर किए जा सकते हैं। इंस्टा 360 नैनो एस कैमरे को सिल्वर और मेट ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है। Insta360 NANO S की शुरूआती कीमत 239 डॉलर (15,200 रुपए) रखी गई ओर इसको इंस्टा 360 स्टोर तथा अमेजन की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो