scriptHTC भी उतरी मैदान में, लेकर आई 4K बेजल-लेस और डुअल कैमरा वाला U12 फोन | HTC U12 with 4K bezel display and dual camera coming soon | Patrika News
मोबाइल

HTC भी उतरी मैदान में, लेकर आई 4K बेजल-लेस और डुअल कैमरा वाला U12 फोन

HTC U12 पूरा ग्लास बिल्ड स्मार्टफोन है जिसमें 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया जा रहा

Dec 10, 2017 / 09:20 am

Anil Kumar

HTC U12

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी HTC भी अब ड्यूल कैमरा सेटअप और बेजल—लेस स्मार्टफोन मार्केट में उतर चुकी है। HTC का इस तरह का स्मार्टफोन हाल ही में ऑनलाइन देखा गया है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। खबर है कि नए एचटीसी स्मार्टफोन की फोन का नाम HTC U12 है। इसमें 4K डिस्प्ले दिया जा रहा है तथा इसमें Apple iPhone X की तरह बेजल-लेस डिजाइन दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में पूरी ग्लास बॉडी दी जा रही है। यह वायरलेस चार्जिंग इनेबल है। यह भी कहा जा रहा है कंपनी इस फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक नहीं देगी। यह नया फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। अभी एचटीसी के वर्तमान फ्लैगशिप स्मार्टफोन (HTC U11) में ड्यूल कैमरा सेटअप नहीं है। ऐसे में यह एचटीसी का पहला ऐसा स्मार्टफोन भी होगा जिसमें यह फीचर दिया जा रहा है।

 

HTC U11 और U11 Plus
गौरतलब है कि HTC U11 स्मार्टफोन को इसी साल नवंबर में HTC U11 Plus के साथ लॉन्च किया गया था। HTC U11 Plus कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो पतले बेजल डिजाइन के साथ 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले स्क्रीन के साथ आया है। इस हैंडसेट में 6 इंच की QHD+ IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2880 x 1440 पिक्सल है।

 

वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट

HTC U11 Plus IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट, 4GB या 6GB रैम और 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज दिए गए है। इसमें एक 12MP अल्ट्रापिक्सल 3 रियर कैमरा मौजूद है जो f/1.7 अपर्चर और डुअल-पिक्सल ऑटोफोकस के साथ आता है तथा इसके फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। HTC U11+ एंड्राइड 8.0 आॅरियो ओएस पर चलता है और एज सेन्स सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 3930mAh की पावरफुल बैटरी मौजूद है।

Home / Gadgets / Mobile / HTC भी उतरी मैदान में, लेकर आई 4K बेजल-लेस और डुअल कैमरा वाला U12 फोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो