मोबाइल

Huawei App Gallery में नहीं मिलेगा Whatsapp, FB, Instagram और Messenger

Honor 9X Pro में मिलेगा Huawei AppGallery
Huawei App Store में नहीं मौजूद है Whatsapp, FB और Instagram

नई दिल्लीMay 13, 2020 / 03:20 pm

Pratima Tripathi

Huawei App Gallery Vs Google Play Store: Best App Store

नई दिल्ली। हुवावे (Huawei) ने अपने स्मार्टफोन यूजर के लिए Huawei App Gallery पेश किया है। इस ऐप स्टोर की बाजार में Google Play Store से कड़ी टक्कर ( AppGallery Vs Play Store ) देखने को मिलेगी। कंपनी ने Huawei App Store को फिलहाल 170 देशों में पेश किया गया है। इसकी लॉन्चिंग के दौरान कंपनी के सीईओ रिचर्ड यू ने बताया कि यूजर की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

Huawei AppGallery

ये हुवावे का एक ऐप स्टोर है , जहां से आप कई ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें न्यूज, सोशल मीडिया और मनोरंजन समेत कई ऐप्स शामिल है। इसकी खासियत है कि इसमें आप अपने ऐप का विश लिस्ट भी तैयार कर सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी की तरफ से नया ऐप लॉन्च होते ही आपको नोटिफिकेशन आ जाएा।

Huawei AppGallery में नहीं मिलेंगे ये ऐप्स

ज्यादातर यूजर के मन में ये सवाल है कि Huawei AppGallery में व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर जैसे ऐप्स मिलेंगे या नहीं। तो बता दें कि ये ऐप्स AppGallery में नहीं मिलेंगे। वहीं टिकटॉक, अमेजन और स्नैपचैट जैसे ऐप्स गैलरी में मौजूद हैं। बता दें कि साल 2019 में अमेरिका ने हुवावे को ब्लैक लिस्ट कर दिया था। इसके बाद से गूगल जैसी कंपनियों ने हुवावे को सर्विस देना बंद कर दी थी।

10,000 से कम कीमत में Realme Narzo 10A Vs Redmi 8 में कौन है बेस्ट, जानें Features

Honor 9X Pro में मिलेगा Huawei AppGallery

गौरतलब है कि भारत में लॉन्च हुए Honor 9X Pro स्मार्टफोन में हुवावे ऐप स्टोर दिया गया है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है और इसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गयी है। Honor 9X Pro की प्री-बुकिंग 19 मई तक चलेगी। Honor 9X Pro को फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाले Special Early Access Sale में बेचा जाएगा, जो 21 मई दोपहर 12 बजे से 22 मई दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इतना ही नहीं फोन की खरीदारी पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। साथ ही बिना ब्याज वाली ईएमआई का भी ऑप्शन है।

Home / Gadgets / Mobile / Huawei App Gallery में नहीं मिलेगा Whatsapp, FB, Instagram और Messenger

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.