scriptHonor ने लॉन्च किया चार कैमरों वाला 9i स्मार्टफोन | Huawei Honor 9i with four camera launched | Patrika News

Honor ने लॉन्च किया चार कैमरों वाला 9i स्मार्टफोन

Published: Oct 06, 2017 02:38:06 pm

Submitted by:

Anil Kumar

यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें चार कैमरा और फुल व्यू डिसप्ले दिया गया है

Honor 9i

Honor 9i

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपन ने Honor भारत में अपना पहला फुल व्यू डिसप्ले वाला स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी ने इस हैंडसेट को Honor 9i के नाम से पेश किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमे दिए गए 4 कैमरे हैं। इसमे यूजर्स को पीछे के साथ ही सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर भी ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है। कंपन ने इस स्मार्टफोन Prestige Gold, Aurora Blue और Graphite Black कलर में उतारा है।

 

दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन
कंपनी के मुताबिक Honor 9i दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें चार कैमरे और फुल व्यू डिसप्ले स्क्रीन दी गई है। होनर कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 17999 रुपए की कीमत में पेश किया है। इसके साथ ही यह इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लुसिव तौर पर 14 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।


ये फीचर्स भी हैं खास
होनर कंपनी ने इसमें 5.9 इंच की फुल एचडी+ 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास डिसप्ले स्क्रीन मिनिमल बेजल के साथ दी है। यह फोन 2.36GH ऑक्टा कोर Kirin 659 चिपसेट प्रोसेसर, 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आया है।

 

खास कैमरा स्मार्टफोन
फोटोग्राफी के लिए इस होनर स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल के ड्यूल लैंस फ्रंट पर दिए गए हैं। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए इसमें 3,340 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड नॉगट ओएस पर काम करता है।

 

टैबलेट और पावरबैंक भी किए लॉन्च
कंपनी ने Honor 9i स्मार्टफोन के साथ ही Honor MediaPad T3 और Honor MediaPad T3 10 टैबलेट्स को भी पेश किया है। Honor MediaPad T3 में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मेमोरी है तथा इसको 12,999 रुपए की कीमत में उतारा गया है। जबकि Honor MediaPad T3 10 को दो मेमोरी वेरिएंट में लाया गया है। इसके 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है वहीं, इसके 3जीबी रैम और 32जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने इसके साथ ही 10,000एमएएच पावर बैंक भी पेश किया है जिसकी कीमत 2,399 रुपए है। कंपनी द्वारा लॉन्च किए MediaPad T3 और MediaPad T3 10 को बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो