scriptहुवेई ने लॉन्च किया 5.93 इंच की स्क्रीन वाला Mate SE स्मार्टफोन | Huawei Mate SE smartphone launched with 5.93 Inch Screen | Patrika News

हुवेई ने लॉन्च किया 5.93 इंच की स्क्रीन वाला Mate SE स्मार्टफोन

Published: Mar 07, 2018 02:41:41 pm

Submitted by:

Anil Kumar

हुवेई Mate SE स्मार्टफोन में 5.93 इंच की फुल एचडी+ डिसप्ले स्क्रीन दी गई है

Huawei Mate Se

हुवेई ने अपना नया स्मार्टफोन फुल स्क्रीन डिजाइन के साथ Mate SE स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस हैंडसेट को फिलहाल यूएसए में लॉन्च किया गया है। हुवेई Mate SE स्मार्टफोन की कीमत 229.99 डॉलर (लगभग 15,000 रुपए) है। इस फोन को प्रमुख रिटेलर के माध्यम से सेल किया जा रहा है। इनमें अमेजन, बेस्ट बाय और B&H शामिल हैं। हुवेई Mate SE स्मार्टफोन ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

 

हुवेई Mate SE स्मार्टफोन में 5.93-इंच का (2160 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इस फोन में 18:9 एस्पेक्ट रेशियो भी दिया गया है। Mate SE स्मार्टफोन में हुवेई का HiSilicon Kirin 659 2.36GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर का यूज किया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में Mali T830-MP2 प्रोसेसर भी दिया गया है। हुवेई Mate SE स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।


हुवेई Mate SE स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Emotion UI 5.1 (EMUI) यूजर इंटरफेस पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 3,340 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। फोन में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 21 घंटे का टॉकटाइम देता है।

 

सैमसंग ने लॉन्च किए बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, Galaxy S9 और Galaxy S9 प्लस

 


हुवेई Mate SE स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन के बैक पैनल में LED फ्लैश के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।


Mate SE स्मार्टफोन में हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G के साथ VoLTE, वाई-फाई (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.1 और GPS भी दिए गए है। इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 156.5 x 75.3 x 7.6mm है। इसका वजन 165 ग्राम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो