scriptHuawei ने लॉन्च किया 4 कैमरों वाला Nova 2i फोन, और भी हैं खूबियां | Huawei Nova 2i with 4 camera launched in India | Patrika News

Huawei ने लॉन्च किया 4 कैमरों वाला Nova 2i फोन, और भी हैं खूबियां

Published: Oct 03, 2017 02:47:17 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Huawei Nova 2i में दिए गए चार कैमरे ही इसकी खासियत हैं।

Huawei Nova 2i

Huawei Nova 2i

चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Huawei ने 4 कैमरों वाला नया स्मार्टफोन Nova 2i लॉन्च कर दिया है। Huawei Nova 2i को कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन रिटेल स्टोर वीमॉल की मलेशियाई वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। हालांकि फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध कराया जा रहा है। Nova 2i स्मार्टफोन पिछले महीने लॉन्च हुए Huawei मायमैंग 6 का इंटरनेशनल वैरिएंट है।

 

डिस्पले, प्रोसेसर और रैम
Huawei Nova 2i में 5.9 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन है जिसका एस्पेक्स रेशियो 18:9 है। इसमें बेजल लेस डिस्पले है। इस स्मार्टफोन में 2.36GHz ऑक्टाकोर किरिन 659 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है।

 

कैमरा है सबसे खास बात
फोन की सबसे अहम खासियत इसमें दिए गए 4 कैमरे हैं। Huawei Nova 2i में पीछे की तरफ 16MP और 2MP के दो कैमरे हैं। कैमरा सेटअप वर्टिकल है। दोनों सेंसर पीडीएएफ और ऑटो फोकस से लैस हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 13MP और 2MP के सेंसर दिए गए हैं जो फिक्स्ड फोकल लेंस और फ्लैश से लैस हैं। फोन के रियर पैनल पर कैमरे के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जिससे फोन को अनलॉक करने समेत सेल्फी भी ली जा सकती है।


जेस्चर मोड
Nova 2i एंड्रॉयड 7.0 आधारित ईएमयूआई 5.1 पर चलता है। इसमें 3340 mAh की बैटरी है जिसके साधारण इस्तेमाल के साथ 2 दिन तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। Huawei Nova 2i में कई जेस्चर आधारित मोड भी दिए गए हैं जिसका लक्ष्य स्मार्टफोन को ज्यादा आकर्षक बनाना है।


कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, GLONASS, यूएसबी ओटीजी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा फोन में ग्रैविटी सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास सपोर्ट और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो