scriptइन स्मार्टफोन्स के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड ओरियो अपडेट, ऐसे करें | Patrika News
मोबाइल

इन स्मार्टफोन्स के लिए जारी हुआ एंड्रॉयड ओरियो अपडेट, ऐसे करें

2 Photos
6 years ago
1/2

चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी हुवेई ने अपने हॉनर ब्रैंड के तीन लेटेस्ट मोबाइल फोन्स के लिए यूआई ईएमयूआई 8.0 के रोलआउट का ऐलान कर दिया है। यह नया सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित है और कई सारे नए फीचर्स के साथ आया है। इसमें रियल-टाइम सीन, ऑब्जेक्ट रिकग्निशन, स्मार्ट टिप्स और एआई एक्सीलेरेटेड ट्रांसलेटर आदि फीचर्स प्रमुखता से दिए गए है। ईएमयूआई 8.0 को हाल ही में लॉन्च हुए हॉनर 9 लाइट और लेटेस्ट हॉनर व्यू 10 के लिए उपलब्ध कराया गया है।

2/2

हुवेई इस नए सॉफ्टवेयर को हॉनर 8 प्रो, हॉनर 9आई और हॉनर 8 लाइट आदि स्मार्टफोन्स के लिए भी जारी करने जा रही है। हालांकि फिलहाल अभी इस बारे में कोई तारीख नहीं बताई गई है। हॉनर 9 लाइट को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था और अब इसे भारत में भी उपलब्ध कराया जा रहा है। ईएमयूआई 8.0 गूगल के एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधरित कस्टमाइज ओएस है। हुवेई का कहना है कि इस ओएस में मशीन लर्निंग फीचर दिया गया है जिनमें इंटेलीजेंट रीसोर्स एलोकेशन, इंटेलीजेंट कॉन्टेक्स्ट अवेयरनेस, यूजर बिहेवियर और इंटेलीजेंट बिहेवियर प्रेडिक्शन आदि शामिल हैं। ईएमयूआई 8.0 पहले आ चुके ईएमयूाई 5.1 का अपग्रेडड वर्जन है। यह आसान यूआई ब्राउजिंग एक्सपीरियंस के लिए कम मेमोरी घेरता है। इस सॉफ्वेयर में वन-हैंड ऑपरेशन नेविगेशन डॉक, कस्टमाइज़्ड थीम, प्राइवेट स्पेस ऑप्टिमाइज़ेशन, एक बेहतर सेटिंग मेन्यू, लेटेस्ट डिलीट किए गए डॉक्यूमेंट और पिन किए गए शॉर्टकट जैसे फीचर भी शामिल हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.