मोबाइल

हुवेई 15 मार्च को लॉन्च करेगी नया Y9 स्मार्टफोन, कैमरा है खास

2 Photos
Published: March 09, 2018 02:10:11 pm
1/2

चीन की हुवेई कंपनी जल्द ही अपना नया कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। यह हुवेई वाय9 स्मार्टफोन है जिसको मॉडल नंबर FLA-LX2 से फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (FCC) की ओर से सर्टिफाई किया गया है। यह फोन हुवेई Y9 (2018) के नाम से लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन को थाईलैंड में 15 मार्च को पेश किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन के टॉप बेजल पर ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप है जिसमें इयरपीस और एक और सेंसर हैं। इसके बैक में ड्यूल रियर कैमरा के साथ फिंगरप्रिंट रिडर भी दिया गया है।

2/2

हुवेई वाय9 के बॉटम साइड में 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और एक्सटर्नल स्पीकर दिया गया है। इस फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है और इसके लेफ्ट साइड में सिम स्लॉट है। यह स्मार्टफोन 3,900 एमएएच की बैटरी से लैस है। कंपनी ने इस फोन में 5.93-इंच का (2160x 1080 पिक्सल) का फुल HD+ डिसप्ले दिया है। इसके अलावा इसमें 3जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल स्टोरेज, 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 3,900एमएएच की बैटरी दी जा रही है। यह फोन चीन में गोल्ड, ब्लू और ब्लैक मॉडल में पेश किया जा रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.