मोबाइल

रिलायंस Jio को Idea की खुली चुनौती! फ्री में दे रही मोबाइल फोन

Idea Free Mobile Offer में यूजर्स को कैशबैक टॉकटाइम के रूप में दिया जा रहा है।

Feb 02, 2018 / 12:21 pm

Anil Kumar

रिलायंस Jio के फ्री मोबाइल फोन की टक्कर में अब Idea उतर चुकी है। इस कंपनी ने फ्री में मोबाइल फोन देने का ऐलान किया है। हालांकि पहली बार यह कंपनी अपनी ओर से दिए जाने वाले फोन की कीमत वसूलेगी लेकिन बाद में यूजर को वह राशि टॉकटाइम के रूप वापस करेगी। इस फोन पर मिलने वाला कैशबैक आइडिया के वॉलेट में क्रेडिट किया जाएगा। वॉलेट में आने वाले कैशबैक को यूजर अपने तरीके से यूज कर सकते हैं।

 

इन स्मार्टफोन्स पर है आॅफर
Idea के इस नए Idea Free Mobile Offer में आने वाला फ्री फोन कार्बन कंपनी का है जिसके लिए उसके साथ पार्टनरशिप की गई है। कंपनी यह 999 रुपए का मोबाइल खरीदने पर 1,000 रुपए का कैशबैक दे रही है। कैशबैक ऑफर के तहत कंपनी फीचरफोन और स्मार्टफोन दे रही है। इसके तहत कंपनी karbonn K310N, K24 Plus और K9 फीचर दिए जा रहे हैं। स्मार्टफोन्स पर कंपनी की ओर से 2,000 रुपए तक कैशबैक दिया जा रहा है। इसमें Karbonn A41 Power, Karbonn Yuva 2 और A9 Indian दिया जा रहा है।

 

ऐसे मिलेगा कैशबैक
कैशबैक ऑफर की बात की जाए तो फीचर फोन खरीदने के बाद कैशबैक लेने के लिए यूजर को पहले 18 महीने में कुल 2,700 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा। बाकी 19-36 महीने के बीच कुल 500 रुपए का रीचार्ज और करवाना होगा। पहले 18 महीने पूरे होने पर यूजर को 500 रुपए का टॉकटाइम दिया जाएगा। इसके अलावा अगले 18 महीने के बाद 500 रुपए का टॉकटाइम दिया जाएगा।

 

इतना मिलेगा कैशबैक
इन स्मार्टफोन पर कैशबैक की बात करें तो Karbonn A41 Power और A9 इंडियन पर कंपनी 1,500 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। इन दोनों फोन की कीमत क्रमश: 2,999 रुपए व 3,699 रुपए है। A1 पावर स्मार्टफोन बाजार में पहले से उपलब्ध है और अमेजन इंडिया पर 3,199 रुपए में बिक रहा है। इस तरह कंपनी का दावा है कि आइडिया के ग्राहक ये 4जी स्मार्टफोन लगभग आधी कीमत में खरीद सकते हैं। कैशबैक यूजर के आइडिया वॉलेट में क्रेडिट किया जाएगा। 500 रुपए 18 महीने पूरे होने पर मिलेंगे वहीं, बाकी के 1,000 रुपए 36 महीने पूरे होने पर मिलेंगे। कार्बन के युवा 2 पर भी 2,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इस 4जी फोन की मार्केट में कीमत 4,999 रुपए है, जो घटकर 2,999 रुपए हो जाएगी। इसमें भी 500 रुपए का कैशबैक 18 महीने पूरे होने पर यूजर के आइडिया वॉलेट में आएगा और बाकी बचे 1500 रुपए 36 महीने पूरे होने पर मिलेंगे। कैशबैक लेने के लिए A41, A9 और युवा 2 के यूजर्स को पहले 18 महीने में कुल 3,000 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा और दूसरे 18 महीने में भी कुल 3,000 रुपए का ही रीचार्ज करवाना होगा।

Home / Gadgets / Mobile / रिलायंस Jio को Idea की खुली चुनौती! फ्री में दे रही मोबाइल फोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.