मोबाइल

सोनी एक्सपीरिया फोन लेने पर फ्री मिल रहा 60जीबी 4जी डेटा

आईडिया सेल्युलर ने सोनी इंडिया के साथ मिलकर निकाला है यह आॅफर

Nov 08, 2017 / 01:07 pm

Anil Kumar

Idea Free Data offer

आईडिया सेल्युलर ने सोनी इंडिया के साथ अपनी साझेदारी के मद्देनजर सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस और आर1 स्मार्टफोन की खरीद पर 4जी डेटा ऑफर देने की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जो आईडिया उपयोगकर्ता सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस और आर1 स्मार्टफोन खरीदते हैं, उन्हें शुरुआती छह रिचार्ज कराने पर 60 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। यह प्लान उनके मौजूदा वॉयस और डेटा फायदे में अलग से दिया जाएगा। सोनी एक्सपीरिया आर1 प्लस की कीमत 14,990 और आर1 स्मार्टफोन की कीमत 12,990 रुपये है।


फ्री मिलेगा 60जीबी डेटा
आईडिया सेल्युलर के मुख्य विपणन अधिकारी, शशि शंकर ने कहा, ”हमें सोनी इंडिया का साझेदार बनकर काफी खुशी हो रही है। इस साझेदारी के जरिए हम अपने ग्राहकों को बेहतर 4जी सुवधिा देने में सक्षम होंगे। इस साझेदारी के तहत सोनी के नए एक्सपीरिया आर1 प्लस और आर1 स्मार्टफोन पर भारी भरकम 60 जीबी डेटा दिया जाएगा।”


ये है आॅफर
इस खास ऑफर में आईडिया के प्रीपेड ग्राहकों को 300 रुपये और उससे अधिक के शुरुआती छह रिचार्ज कराने पर अलग से 10 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा। ग्राहक इस भारी भरकम ऑफर का लाभ सोनी सेंटर और बड़े मोबाइल स्टोर पर जाकर उठा सकते हैं। इसकी पूर्व बुङ्क्षकग पांच नवंबर से शुरू हो चुकी है। यह ऑफर केवल 10 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा। एक्सपीरिया आर1 प्लस और आर1 में 5.2 इंच की एचडी डिस्पले दी गई है। इसमें 13 मेगा पिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा भी दिया गया है।

 

आईडिया की तरह ही एयरटेल और वोडाफोन भी फ्री डेटा आॅफर लेकर आई है जो ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद है। एयरटेल ने सेल्कॉन कंपनी के साथ मिलकर 1349 रुपए का 4जी स्मार्टफोन उतारा है जिसके साथ आकर्षक रिचार्ज आॅफर्स के तहत कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा एयरटेल की ओर से आईफोन 10 पर भी 10 हजार रुपए का कैशबैक आॅफर निकाला गया है। दूसरी तरफ अब जिओ भी अपने जिओफोन के अलावा जल्द ही आकर्षक रिचार्ज आॅफर्स के साथ नया 4जी स्मार्टफोन लेकर आ रही है।

Home / Gadgets / Mobile / सोनी एक्सपीरिया फोन लेने पर फ्री मिल रहा 60जीबी 4जी डेटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.