scriptIFA 2017: LG ने लॉन्च किया 6 इंच स्क्रीन वाला V30 स्मार्टफोन | IFA 2017: LG V30 with 6 inch display launched | Patrika News

IFA 2017: LG ने लॉन्च किया 6 इंच स्क्रीन वाला V30 स्मार्टफोन

Published: Sep 01, 2017 01:41:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी कंपनी LG ने IFA 2017 में अपना V30 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

LG V30

LG V30

नई दिल्ली। साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी LG ने जर्मनी की राजधानी बर्लिन में चल रहे IFA 2017 इवेंट के दौरान अपना नेक्टस जनरेशन स्मार्टफोन LG V30 लॉन्च कर दिया है। यह पहले लॉन्च हो चुके LG V20 स्मार्टफोन का नेक्स्ट जनरेशन वर्जन है जो नए फीचर्स के साथ आया है। इसको दो वेरियंट में उतारा गया है तथा दूसरे वेरियंट को LG V30 Plus मॉडल नेम से उतारा गया है जिसमें ज्यादा इंटरनल मेमोरी है। कंपनी ने इस फोन में भी फुल विजन डिस्प्ले स्क्रीन दी है। ऐसी डिस्पले पहले आ चुके LG G6 में दी जा चुकी है। इसको 4 कलर ऑप्शन जैसे क्लाउड सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक, लैवेंडर वॉयलेट और मोरॉक्कन ब्लू में उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

21 सितंबर से बिक्री शुरू
LG V30 की कीमत क्या होगी इस बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। लेकि इसकी बिक्री 21 सितंबर से शुरू हो रही है। इसको सबसे पहले साउथ कोरिया में बिक्री के लिए उतारा जा रहा है और उसके बाद भारत में भी जल्द पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस फोन में जिस तरह के अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं उनको देखते हुए इसकी भारतीय मार्केट में कीमत 45 हजार रुपए से ज्यादा हो सकती है।


6 इंच क्वॉड एचडी डिस्प्ले
एलजी वी30 में 6 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले स्क्रीन, क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4GB रैम तथा 64GB इसकी इंटरनल मेमोरी है। हालांकि LG V30+ में इंटरनल मेमोरी 128GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। बेहतर साउंड क्वॉलिटी के लिए इसमें Hi-Fi Quad DAC दिया गया है।

 

ड्यूल रियर कैमरा सेटअप
एलजी ने अपने इस फोन में सेल्फी के लिए इसमें 90 डिग्री का वाइड एंगल लेंस कैमरा दिया है जिसका अपर्चर f/2.2 है। पीछे की तरफ इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा अपर्चर f/1.6 तथा दूसरा 13 मेगापिक्सल कैमरा 180 डिग्री वाइड एंगल लैंस के साथ है। यह IP68 रेटिंग वाला है जिसका मतलब यह वॉटरप्रूफ है। साथ ही इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी। इसमें 3,300mAh की बैटरी क्वॉल्कॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ वर्जन 5, वाईफाई और एनफएसी आदि हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो