scriptइंटेक्स ने 5499 रूपए में किया लॉन्च किया दुनिया पहला सेल्फिस ओएस स्मार्टफोन | intex launches aqua fish smartphone with sailfish OS | Patrika News
मोबाइल

इंटेक्स ने 5499 रूपए में किया लॉन्च किया दुनिया पहला सेल्फिस ओएस स्मार्टफोन

इंटेक्स एक्वा फिश नाम से आया यह हैंडसेट 4जी नेटवर्क पर करता है काम

Jul 25, 2016 / 09:09 am

Anil Kumar

intex aqua fish picture

intex aqua fish picture

नई दिल्ली देश की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वा फिश लॉन्च किया है। यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो सेल्फिस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह स्मार्टफोन जोला सेल्फिश 2.0 ओएस पर चलता है। इंटेक्स एक्वा फिश स्मार्टफोन को बिक्री के लिए इबे पर उपलब्ध कराया गया है जहां इसकी कीमत 5499 रूपए रखी गई है।

बड़ी डिस्पले स्क्रीन और पावरफुल प्रोसेसर
इंटेक्स के इस नए स्मार्टफोन में दो सिम लगती है। इस हैंडसेट में 5 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्युशन 720 गुणा 1280 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 2 जीबी की रैम दी गई है।

intex aqua fish photo

8 एमपी रीयर कैमरा
इंटेक्स एक्वा फिश एक शानदार कैमरा स्मार्टफोन भी है। आकर्षक बॉडी डिजाइन वाले इस हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के तहत 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।


4जी स्मार्टफोन
इंटेक्स का यह स्मार्टफोन 4जी नेटवर्क पर काम करता है। अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें वाई फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, यूएसबी जैसे फीचर दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन को मार्केट में में ब्लैक और ऑरेंज कलर वर्जन्स में उपलब्ध कराया गया है।

Home / Gadgets / Mobile / इंटेक्स ने 5499 रूपए में किया लॉन्च किया दुनिया पहला सेल्फिस ओएस स्मार्टफोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो