script3,999 रुपये की कीमत में भारत में लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, Jio दे रहा 2200 का कैशबैक | ivoomi ipro launched in India | Patrika News

3,999 रुपये की कीमत में भारत में लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, Jio दे रहा 2200 का कैशबैक

locationनई दिल्लीPublished: Sep 20, 2018 03:50:52 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

भारतीय बाजार में बेहद ही कम कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जो आईफोन और सैमसंग जैसे बेहतरीन स्मार्टफोन को टक्कर देने वाला है।

ivoomi

3,999 रुपये की कीमत में भारत में लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, Jio दे रहा 2200 का कैशबैक

नई दिल्ली: देशभर में कई स्मार्टफोन हर रोज लॉन्च किए जाते है, जिनकी कीमत हजार से लेकर करोड़ों तक में होती है। इस बीच भारतीय बाजार में बेहद ही कम कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, जो आईफोन और सैमसंग जैसे बेहतरीन स्मार्टफोन को टक्कर देने वाला है।
यह भी पढ़ें

Jio Phone में Whatsapp के बाद Youtube के लिए आया अलग App, ऐसे करें डाउनलोड

दरअसल, ivoomi ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन iVOOMi iPro लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3,999 रुपये है। इसकी खासियत यह है कि इसमें फेस अनलॉक और टाइम लैप्स वीडियो रिकॉर्डिंग समेत कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं, जो किसी महंगे स्मार्टफोन में देखने को मिलता है। इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गयी है।
iVOOMi iPro के साथ लॉन्चिंग ऑफर भी दिया जा रहा है। जी हां Jio की तरफ से इस फोन पर 2,200 रुपये का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। हालांकि इसके लिए आपको 198 रुपये और 299 रुपये से ज्यादा का रिचार्ज कराना जरूरी होगी।
यह भी पढ़ें

मुकेश अंबानी इस दिन लॉन्च करने जा रहे 5G Jio सिम, 3 महीने के लिए मिलेगा सब कुछ फ्री

अब अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 4.95 इंच की FWVGA+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। बता दें कि कंपनी का कहना है कि इसका डिस्प्ले शैटरप्रूफ है। यानी हलके-फुल्के खरोंच का इसपर कोई असर नहीं पढ़ने वाला है। इस फोन को 1जीबी रैम में लॉन्च किया गया है और 8 जीबी का स्टोरेज दिया गया है, जिसे जरूरत पढ़ने पर 128 जीबी तक बढ़ा सकतै है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा और एलईडी फ्लैश लाइट के साथ रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हालांकि फ्रंट कैमरे के साथ ब्यूटी मोड दिया गया है। वहीं पावर के लिए स्मार्टफोन में 2000mAh की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो