scriptजिओ का नया आॅफर! 399 का रिचार्ज कराने पर दे रही 400 रुपए वापस | Jio New Cashback Recharge plans with Paytm mobikwik and Phonepay | Patrika News

जिओ का नया आॅफर! 399 का रिचार्ज कराने पर दे रही 400 रुपए वापस

Published: Nov 10, 2017 10:26:51 am

Submitted by:

Anil Kumar

इन आॅफर्स में ग्राहकों को रिचार्ज का 3 गुना तक कैशबैक मिल सकता है

Jio New Recharge Plan

Jio New Recharge Plan

रिलायंस जिओ ने ऑनलाइन वॉलेट कंपनियों के साथ मिलकर अपने नए रिचार्ज प्लान्स जारी किए हैं जिन पर आकर्षक कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं। इन आॅफर्स में ग्राहकों को रिचार्ज का 3 गुना तक कैशबैक मिल सकता है। इसके साथ ही 399 रुपए के रिचार्ज पर 300 रुपए तक का कैशबैक मिल रहा है। आपको बता दें कि जिओ धन धना धन आॅफर की वैलिडिटी 9 नवंबर से खत्म होना शुरू हो गई हैं। इसके बाद कंपनी ने 6 ऑनलाइन वॉलेट कंपनियों के साथ मिलकर कैशबैक ऑफर के साथ नए रिचार्ज प्लान जारी किए हैं जो ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद रहने वाले हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि जिओ रिचार्ज कराने पर किस कंपनी द्वारा कितना कैशबैक दिया जा रहा है।

 

पेटीएम से रिचार्ज कराने पर
नए यजर्स द्वारा NEWJIO कोड यूज करने पर 50 रूपए का कैशबैक मिलेगा। जबकि पुराने यूजर्स को PAYTMJIO करने पर 15 रुपए का कैशबैक मिलेगा

 

मोबिक्विक से रिचार्ज कराने पर
नए यूजर्स द्वारा NEWJIO कोड यूज करने पर 300 रुपए का कैशबैक मिलेगा। जबकि पुराने यूजर्स को JIO149 कोड यूज करने पर 124 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

 

अमेजनपे से रिचार्ज कराने पर
नए यूजर्स द्वारा 399 रुपए या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराने पर 99 रुपए का कैशबैक मिलेगा। जबकि पुराने यूजर्स को 20 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

 

फोनपे से रिचार्ज कराने पर
नए यूजर्स द्वारा रिचार्ज कराने पर 75 रुपए का कैशबैक और पुराने यूजर्स को 30 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा।

 

एक्सिसपे
नए यूजर्स को 100 रुपए का और पुराने यूजर्स को रिचार्ज कराने पर 35 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है।

 

जिओ डॉट कॉम से रिचार्ज कराने पर
न्यूनतम 1500 रुपए की खरीदारी पर प्राइम मेंबर्स को 399 रुपए की छूट दी जाएगी।

 

जिओ का नया 4जी स्मार्टफोन
रिलायंस जिओ अब अपने जिओ फोन को लॉन्च करने के बाद अब एक और बेहद सस्ता हैंडसेट लेकर आ रही है। यह एक स्मार्टफोन होगा जिसमें टचस्क्रीन दी जाएगी और 4जी नेटवर्क पर काम करेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो