scriptआज Jio Phone 2 ओपन सेल में खरीदने का मौका, 49 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग व डाटा का मिलेगा लाभ | Jio Phone 2 Open sale Today in India | Patrika News
मोबाइल

आज Jio Phone 2 ओपन सेल में खरीदने का मौका, 49 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग व डाटा का मिलेगा लाभ

Jio Phone 2 को 141 रुपये में खरीदने का मौका
49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये है प्लान की कीमत
अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और मौसेज मिलेगा फ्री

नई दिल्लीAug 22, 2019 / 02:40 pm

Pratima Tripathi

jiophone.jpg

नई दिल्ली: रिलायंस जियो के 4G फीचर फोन ( JioPhone 2 ) को आज ओपन सेल में खरीद सकते हैं। JioPhone 2 की कीमत 2,999 रुपये है। अगर ज्यादा बजट नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि कंपनी अपने ग्राहकों को EMI का भी ऑप्शन दे रही है, जिसके तहत मजह हर महीने 141 रुपये चुका कर भी फोन खरीद सकते हैं। इससे पहले भी कई बार इस फोन का फ्लैश सेल लगाया गया है, जहां चंद मिनटों में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया।

जियो फोन के प्लान की कीमत 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये है। इन सभी प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। 49 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को हर दिन 50SMS के साथ 1GB डेटा मिलेगा। वहीं, 99 रुपये के प्लान में 300SMS के साथ 14GB डेटा मिलेगा। जबकि 153 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में यूजर को अनलिमिटेड SMS के साथ 42GB डेटा मिलेगा। इन प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी। इस प्लान का लाभ दोनों जियो फोन के यूजर्स उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

कल Xiaomi Mi A3 की पहली सेल, खरीदने से पहले जानिए ऑफर्स

Jio Phone 2 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और o.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में पावर के लिए 2,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आ रहा है।

Home / Gadgets / Mobile / आज Jio Phone 2 ओपन सेल में खरीदने का मौका, 49 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग व डाटा का मिलेगा लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो