scriptJio Phone की टक्कर के ये हैं दूसरे 4G फोन, जानिए कीमत और फीचर्स | Jio Phone price features and competitors | Patrika News

Jio Phone की टक्कर के ये हैं दूसरे 4G फोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Published: Aug 21, 2017 12:35:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

रिलायंस जिओ के Jio Phone की टक्कर में आ रहे हैं कई सारे मोबाइल फोन

Jio Phone

Jio Phone

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ इंफोकॉम ने अपना सबसे सस्ता 4जी फीचर मोेबाइल फोन Jio Phone लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से Jio Phone Booking 24 अगस्त से आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों तरह से की जा रही है। इसको बिल्कुल फ्री उपलब्ध कराया जा रहा है, हालांकि इसके लिए 1500 रुपए की सिक्योरिटी मनी ली जा रही है जिसें 3 साल बाद वापस लौटा दिया जाएगा। लेकिन यह एक की—पैड वाला फीचर फोन है जिसमें स्मार्टफोन जैसे फीचर्स समेत कई एप्स दिए जा रहे हैं। इसी के साथ ही अन्य कंपनियां भी अपने 4जी फीचर फोन लेकर आ रही है जो लगभग इसी फोन की कीमत में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा जिओ के ही पहले से लॉन्च हो चुके कई ऐसे एंड्रॉयड 4जी स्मार्टफोन्स भी मौजूद हैं जो इसको टक्कर देने वाले है। ऐसे में यदि आप जिओफोन के आॅप्शन के तौर पर कोई अन्य हैंडसेट अथवा लाइफ ब्रैंड का टचस्क्रीन वाला दूसरा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो हम उनके बारे में बता रहे हैं…

 

Jio Phone Features
इसमें अल्फा न्यूमेरिक कीपैड, 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले, एफएम रेडियो, टॉर्च लाइट, हेडफोन जैक, एसडी कार्ड स्लॉट, फोर-वे नेविगेशन सिस्टम, फोन कॉन्टेक्ट, रीयर कैमरा, कॉल हिस्ट्री और जिओ एप्स, इसके अलावा इसमें टीवी कनेक्ट कैबल और एनएफसी भी दिए जा रहे हैं।

 

Micromax Bharat 1
माइक्रोमैक्स भी जिओफोन की टक्कर में अपना 4जी फीचर फोन लेकर आ रही है जिसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। यह 2.40-inch display स्क्रीन वाला फोन है जिसकी कीमत 2000 रुपए से कम होगी। इसमें 1.25GHz dual-core processor, 1GB RAM, 8GB internal storage, microSD card सपोर्ट 2-megapixel primary camera, 1500mAh non removable battery, dual SIM (GSM) सपोर्ट, FM, 3G and 4G support आदि फीचर्स दिए जाएंगे।

 

जिओ के अन्य सस्ते 4जी स्मार्टफोन्स
जिओफोन को 1500 रुपए की सिक्योरिटी मनी के साथ कंपनी की ओर से फ्री दिया जा रहा है, लेकिन यह वास्तव में एक स्मार्टफोन नहीं है जिसकी स्क्रीन पर टच करके आॅपरेट किया जा रहा है। ऐसे में यदि आप टचस्क्रीन और एंड्रॉयड ओएस के साथ बेहद कम कीमत में 4जी स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो फ्लैम 3, 4, 5, और 6 ऐसे हैंडसेट है जिनमें आपको सभी तरह के फीचर्स मिलेंगे। ये सभी हैंडसेट 2999 रुपए की कीमत में उपलब्ध हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो