गैजेट

JioPhone 2 आज फ्लैश सेल के लिए होगा उपलब्ध, उठाएं इन स्पेशल रिचार्ज प्लान्स का फायदा

Jio.com पर होगी JioPhone 2 की सेल
JioPhone 2 की कीमत 2,999 रुपये है
खरीदारी पर मिल रहे हैं स्पेशल रिचार्ज प्लान्स

नई दिल्लीJul 18, 2019 / 10:36 am

Vishal Upadhayay

JioPhone 2 आज फ्लैश सेल के लिए होगा उपलब्ध, उठाएं इन स्पेशल रिचार्ज प्लान्स का फायदा

नई दिल्ली: JioPhone 2 को 18 जुलाई यानी आज फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक इस फोन को कंपनी की ऑनलाइन साइट jio.com से आज दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे। इस फोन की खरीदारी पर कंपनी की तरफ से 49, 99, 153, 297 और 594 रुपये का स्पेशल रिचार्ज ऑफर किया जा रहा है। फोन की कीमत 2,999 रुपये है।

jio phone 2 की खरीदारी ऐसे करें

अगर आप इस फोन को आज की सेल में खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको jio.com साइट पर लॉग-इन करना होगा। अब आपको फोन को सेलेक्ट कर पिनकोड डालने होगा। इसके बाद आप चेक ऑउट कर लें। इतना करने के बाद आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का डिटेल दर्ज करना होगा। अब आप पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट कर 2,999 रुपये का भुगतान कर फोन की खरीदारी कर सकेंगे।

Jio Phone 2 के साथ मिलने वाले प्लान

फोन के साथ मिल रहे रिचार्ज प्लान की बात करें तो 49 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डाटा रेजाना 50 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 99 रुपये वाले प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है।इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 14 जीबी डाटा और रोजाना 300 एसएमएस का फायदा मिलेगा। 153 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स 28 दिनों के लिए रोजाना 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस का लाभ उठा सकेंगे। 297 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की लंबी वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 42 जीबी डाटा और रोजाना 300 एसएमएस मिलेगा। सबसे महंगे 594 रुपये वाले प्लान की वैधता भी 84 दिनों की है। लेकिन इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 84 जीबी डाटा और 168 दिनों के लिए रोजाना 300 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

Jio Phone 2 फीचर्स

Jio Phone 2 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और o.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आ रहा है।

Home / Gadgets / JioPhone 2 आज फ्लैश सेल के लिए होगा उपलब्ध, उठाएं इन स्पेशल रिचार्ज प्लान्स का फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.