scriptJivi Mobile का धमाका! बेहद कम कीमत में उतारे 5 नए 4G फोन | Jivi Mobile launches five new 4g Volte smartphones in India | Patrika News

Jivi Mobile का धमाका! बेहद कम कीमत में उतारे 5 नए 4G फोन

Published: Aug 31, 2017 04:02:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Jivi Mobile ने अपने इन स्मार्टफोन्स को 3333 रुपए से 6599 रुपए के बीच में उतारा है

Jivi Mobiles

Jivi Mobiles

नई दिल्ली। Jivi Mobile कंपनी ने भारतीय 4G स्मार्टफोन मार्केट में धमाका करते हुए एकसाथ बेहद कम कीमत में 5 नए हैंडसेट लॉन्च किए है। कंपनी ने इन्हें 3,333 रुपए से लेकर 6,599 रुपए तक की कीमत में उतारा है। कंपनी के मुताबिक इन हैंडसेट्स के साथ डबल वारंटी भी दी जा रही है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्ख को खरीदने की तिथि से 111 दिन तक ग्राहक को फ्री रिप्लेसमेंट और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की गारंटी दी जाएगी।

 

कम कीमत पर बेहतरीन टेक्नोलॉजी
जीवी मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज आनंद ने कहा कि यह कंपनी हमेशा कम कीमत पर बेहतरीन टेक्नोलॉजी देने की कोशिश करती रही और इसके शोध दल ने इस सपने को साकार किया है। इन सभी स्मार्टफोन्स का उत्पादन कंपनी के दिल्ली स्थित संयंत्र में किया गया है। इनके साथ ही कंपनी ने सामान्य एक्सेसरीज और टेम्पर्ड ग्लास तथा प्रोटेक्टिव केस भी पेश किए हैं।

 

सभी स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई तकनीक से लैस
आनंद ने कहा कि जीवी मोबाइल्स के ये सभी पांच स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई तकनीक पर काम करते हैं तथा एंड्रॉयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। इनमें सबसे कम कीमत वाला हैंडसेट एनर्जी ई 3 है जिसको 3,333 रुपए में उतारा गया है। इसमें 4इंच की डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहट्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी, 1800 एमएएच की बैटरी, 5 एमपी रियर और 2 एमपी फ्रंट कैमरा है। जीवी एनर्जी ई 12 को 3,699 रुपए की कीमत में उतारा गया है। इसमें 4 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहर्त्ज प्रोसेसर, 2300 एमएएच बैटरी, 1 जीबी रैम, 8 जीबी इंटनरल मेमोरी, 5 एमपी रियर और 2 एमपी फ्रंट कैमरा है।


जीवी प्राइम 300 की कीमत 4,999 रुपए है। इसमें 1.3 गीगाहट्ज प्रोसेसर, 1 जीबी रैम ,8 जीबी इंटरनल मेमोरी, 8 एमपी रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा है। वहीं, जीवी प्राइम 390 को 5,799 रुपए की कीमत में उतारा गया है। इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर, 2400 एमएएच बैटरी, 5 इंच की स्क्रीन, 1.3 गीगाहट्ज का प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी, 8 एमपी रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा है। जबकि जीवी ग्रैंड 3000 को 6599 रुपए की कीमत में उतारा गया है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी और 5 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो