script17 तरह की होती है मोबाइल फोन की डिस्पले क्वालिटी, जानिए कौनसी है बेहतर | Know difference among mobile phone display Quality | Patrika News

17 तरह की होती है मोबाइल फोन की डिस्पले क्वालिटी, जानिए कौनसी है बेहतर

Published: Sep 21, 2015 02:58:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

मोबाइल फोन की डिस्पले स्क्रीन का रेजोल्युशन जितना ज्यादा होता है वो उतना ही अच्छा होता है

Mobile phone display

Mobile phone display

नई दिल्ली। आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार डिस्पले वाले स्मार्टफोन उपलब्ध है। लेकिन क्या आपको पता है कि सभी मोबाइल फोन्स की डिस्पले क्वालिटी एक जैसी नहीं होती। मार्केट में इस समय 17 तरह की क्वालिटी के डिस्पले स्क्रीन वाले हेंडसेट उपलब्ध हैं। डिस्पले क्वालिटी के आधार पर मोबाइल फोन की कीमत में फर्क आता है।



रेजोल्युशन में नापी जाती है डिस्पले क्वालिटी
मोबाइल फोन की डिस्पले स्क्रीन पर दिखने वाली हर इमेज कई सारे छोटे-छोटे डॉट्स से मिलकर बनती है। इन डॉट्स को पिक्सल कहा जाता है। डिस्पले में पिक्सल की संख्या जितनी ज्यादा होती है इमेज उतनी शार्प नजर आती है। इन डॉट्स से बनने वाले आकार को रेजोल्युशन कहा जाता है तथा रेजोल्युशन को चौड़ाई*ऊचाई में नापा जाता है। जैसे 1360*768 का मतलब है चौड़ाई 1360 पिक्सल और ऊंचाई 768 पिक्सल। इस क्वालिटी वाली डिस्पले स्क्रीन को एचडी डिस्पले कहा जाता है।



डिस्पले रेजोल्युशन के प्रकार-

1. WQVGA (Wide QVGA) – XXXx240
2. QVGA (Quarter Video Graphics Array) – 320×240
3. HVGA (Half VGA) – 480×320
4. WVGA (Wide VGA) – XXXx480
5. VGA (Video Graphics Array) – 640×480
6. SVGA (Super Video Graphics Array) – 800×600
7. FWVGA (Full Wide Video Graphics Array) – 854×480
8. Hd ready (720×1280)
9. Quarter HD or qHD – 960×540
10. XGA (Extended Graphics Array) – 1024×768
11. SXGA (Super Extended Graphics Array)) – 1080 x 1024
12. WXGA (Wide Extended Graphics Array) – 1366×768
13. HD (High Definition) – 1360 x 768
14. Quad HD (1440×2560)
15. HD+ (High Definition) – 1600 x 900
16. Full HD (High Definition) – 1920×1080 pixels
17. Ultra HD 4K (3840×2160 pixels)

ट्रेंडिंग वीडियो