scriptXiaomi Mi Mix 2 की कीमत में बड़ा बदलाव, अब ग्राहकों को सस्ते दाम में मिलेगा ये फोन | know Xiaomi Mi Mix 2 new price | Patrika News
गैजेट

Xiaomi Mi Mix 2 की कीमत में बड़ा बदलाव, अब ग्राहकों को सस्ते दाम में मिलेगा ये फोन

Mi Mix 2 की कीमत में भारी गिरावट हुई है। लॉन्चिंग के दौरान इस फोन की कीमत 35,999 रुपए रखी गई थी, जो अब ग्राहकों के लिए 29,999 रुपए में उपलब्ध है

नई दिल्लीMay 18, 2018 / 04:48 pm

Pratima Tripathi

mi

Xiaomi Mi Mix 2 की कीमत में बड़ा बदलाव, अब ग्राहकों को सस्ते दाम में मिलेगा ये फोन

नई दिल्ली: Xiaomi Mi Mix 2 की कीमत में भारी गिरावट हुई है। लॉन्चिंग के दौरान इस फोन की कीमत 35,999 रुपए रखी गई थी, जो अब ग्राहकों के लिए 29,999 रुपए में उपलब्ध है। इस कीमत में ग्राहक फोन को Mi.com, Mi Home और Flipkart से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Smartphone में जरूर डाउनलोड करें ये 5 App, सेल्फी से Video तक सबकुछ होगा चकाचक

इससे पहले इसके दाम में 3,000 रुपए की कटौती इस साल जनवरी में की गई थी तब यह बाजार में 32,999 रुपए के कीमत में उपलब्ध कराया गया था और अब एक बार फिर इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि कंपनी जल्द ही Mi Mix 2S लॉन्च करने वाली है, जो Mi Mix 2 का अपडेट वर्जन है।
Mi MIX 2 के फीचर की बात करें तो इसमें 5.99-इंच फुल HD+ IPS डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 चिपसेट के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है। पावर के लिए 3400mAh की बैटरी दी गई है और फोन का वजन 185 ग्राम है। फोटोग्राफी के लिए 12mp का रियर और 5mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी! अब Instagram के Post कर सकेंगे शेयर, पूरी खबर जाने यहां

इससे पहले रेडमी ने रेडमी एस2 को चीन में लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि सात जून को भारत में इस फोन को पेश किया जाएगा।चीन में फोन को दो वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 स्टोरेज शामिल हैं। एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। वही 3 जीबी रैम की कीमत 10,600 रुपए रखी गई है और 4 जीबी रैम की कीमत 13,700 रुपए है। फीचर की बात करें तो Redmi S2 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है और इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.99 इंच एचडी+ (720×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3080 एमएएच की बैटरी हो सकती है। फोन का वजन 170 ग्राम है।

Home / Gadgets / Xiaomi Mi Mix 2 की कीमत में बड़ा बदलाव, अब ग्राहकों को सस्ते दाम में मिलेगा ये फोन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो