scriptLava launches premium smartphone Yuva 2 for Rs 6999 | Lava ने महज 6999 रुपए में लॉन्च किया प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन | Patrika News

Lava ने महज 6999 रुपए में लॉन्च किया प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन

locationजयपुरPublished: Aug 02, 2023 02:53:33 pm

Lava Smartphone Yuva 2 : स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने बुधवार को अपना नया किफायती स्मार्टफोन 'युवा 2' लॉन्च किया। कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में डिजाइन से लेकर कई शानदार फीचर्स दिए हैं। इसमें बैक ग्लास फिनिश के सा‍थ 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी है।

Lava Smartphone Yuva 2
Lava Smartphone Yuva 2

Lava Smartphone Yuva 2 : स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने बुधवार को अपना नया किफायती स्मार्टफोन 'युवा 2' लॉन्च किया। कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में डिजाइन से लेकर कई शानदार फीचर्स दिए हैं। इसमें बैक ग्लास फिनिश के सा‍थ 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'युवा 2' स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए है और यह बुधवार 2 अगस्त से ब्रिकी के लिए बाजार में उपलब्‍ध है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.