मोबाइल

Lenovo ने लॉन्च किए K5 और K5 Play स्मार्टफोन, जानिए क्या है इनमें खास

Lenovo K5 और K5 Play नए स्मार्टफोन्स हैं जिनमें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है

Mar 22, 2018 / 11:43 am

Anil Kumar

चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Lenovo ने अपने दो नए स्मार्टफोन K5 और K5 Play लॉन्च किए हैं। ये दोनों ही कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं। इस दोनों ही स्मार्टफोन्स में ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। इसके अलावा इनमें फेस अनलाॅक फीचर भी दिए गए हैं। लेनोवो के5 को एलिफ ब्लू, स्पेस ग्रे और स्टार ब्लैक कलर तथा लेनोवो के5 प्ले को जैज ब्लू, मॉडर्न गोल्ड और पंक ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है। फिलहाल इन दोनों हैंडसेट्स को एक्सक्लूसिव तौर पर चीन में लांच किया गया है तथा इनके लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है। माना जा रहा है कि अब जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।


Lenovo K5 की कीमत 899 चीनी युआन (लगभग 9,300 रुपये) रखी गई है। इसकी बिक्री 10 अप्रैल से शुरू की जा रही है। जबकि Lenovo K5 Play को 699 चीनी युआन (लगभग 7,200 रुपये) की कीमत के साथ लाया गया है तथा इसकी बिक्री 17 अप्रैल से शुरू की जा रही है।

 

itel Mobile ने एकसाथ लॉन्च किए तीन नए फोन S42, A44 और A44 Pro

 

Lenovo K5 के खास फीचर्स
— 5.7 इंच एचडी+ 720×1440 पिक्सल आईपीएस डिस्प्ले
— एंड्रॉयड 7.0 आधारित जेडयूआई 3.1
— ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750वी प्रोसेसर और माली टी860 जीपीयू
— रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर
— 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
— 13MP + 5MP का रियर कैमरा
— 8MP का फ्रंट कैमरा
— 3000 एमएएच बैटरी
— 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटथ 4.0 और जीपीएस की कनेक्टिविटी
— एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर

 

Lenovo K5 Play के खास फीचर्स
— 5.7 इंच एचडी+ 18:9 डिस्प्ले स्क्रीन
— एंड्रॉयड 8.0 ओरियो जेडयूआई 3.7 ओएस
— ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और अड्रेनो 505 जीपीयू ग्राफिक्स
— रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट
— 13MP + 8MP का रियर कैमरा
— 16MP का फ्रंट कैमरा
— 16 जीबी और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी
— 2 जीबी और 3 जीबी रैम
— 3000 एमएएच की बैटरी
— 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटथ 4.0 और जीपीएस कनेक्टिविटी
— एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर

Home / Gadgets / Mobile / Lenovo ने लॉन्च किए K5 और K5 Play स्मार्टफोन, जानिए क्या है इनमें खास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.