scriptलेनोवो ने 9,999 में लांच किया नया स्मार्टफोन | Lenovo launches 5.5 inch smartphone for Rs 9,999 | Patrika News

लेनोवो ने 9,999 में लांच किया नया स्मार्टफोन

Published: Jun 25, 2015 08:17:00 pm

फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सेल का और सेल्फी कैमरा पांच
मेगापिक्सेल का है

Lenovo

Lenovo

नई दिल्ली। चीन की प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने एक नया स्मार्टफोन के3 नोट पेश किया है। फोन की कीमत 9,999 रूपये रखी गई है। इस फोन के लिए कंपनी ने ऑनलाइन मार्केट पोर्टल फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। इसे 4जी एलटीई नेटवर्क पर चलाया जा सकता है। इसका डिस्प्ले 5.5 इंच का है।

फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सेल का और सेल्फी कैमरा पांच मेगापिक्सेल का है। इसका इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी का है और एक्सटर्नल स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

लेनोवो के भारतीय कारोबार के निदेशक सुधीन माथुर ने कहा, अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए हम अधिक मल्टीटास्किंग क्षमता वाला और अनूठा फोन कम कीमत में लांच कर रहे हैं।

फोन के लिए पंजीकरण का चरण पूरा होने के बाद इसकी बिक्री दो जुलाई से शुरू होगी। पंजीकरण गुरूवार से शुरू हो चुका है। फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष अमितेश झा ने कहा, हमें पूरा विश्वास ह कि यह देश में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो