scriptलेनोवो लेकर आई AI फीचर वाला S5 स्मार्टफोन, जानिए और क्या है खास | Patrika News
मोबाइल

लेनोवो लेकर आई AI फीचर वाला S5 स्मार्टफोन, जानिए और क्या है खास

2 Photos
6 years ago
1/2

चीन मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी लेनोवो अपना नया स्मार्टफोन Lenovo S5 लेकर आई है। कंपनी इस फोन को 20 मार्च को आॅफिशियल तौर पर लॉन्च करते हुए मार्केट में उपलब्ध करवा रही है। लेनोवो इस स्मार्टफोन से संबंधित टीजर भी पोस्ट कर चुकी है। कंपनी के मुताबिक इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI की खूबी दी जा रही है। यह फोन एंड्रॉयड ओरियो आधारित ZUI 3.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन को टीना वेबसाइट पर लेनोवो K520 मॉडल नंबर से लिस्ट देखा गया था। इसमें 5.65 इंच का फुल HD प्लस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 2160 x 1080 पिक्सल्स है। इसमें 2.0 GHz ऑक्टो-कोर प्रोसेसर, 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

2/2

इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसमें 3000 mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G-LTE व VoLTE, ब्लूटुथ, वाई-फाई, GPS/A-GPS और एक माइक्रो USB पोर्ट है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.