scriptनए साल में लेनोवो ने पेश किया धांसू फोन वाइब एस1 लाइट | Lenovo vibe S1 Lite with 8 MP camera launched | Patrika News

नए साल में लेनोवो ने पेश किया धांसू फोन वाइब एस1 लाइट

Published: Jan 05, 2016 09:38:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

कंपनी ने इस शानदार स्मार्टफोन को सीईएस 2016 से पहले ही पेश कर दिया है

Lenovo vibe s1 lite

Lenovo vibe s1 lite

नई दिल्ली। लेनोवो ने नए साल में अपना नया हैंडसेट लेनोवो वाइब एस1 लाइट पेश किया है। इससे पहले माना जा रहा था कि कंपनी इसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2016 में पेश करेगी। यह पहले लॉन्च हो चुके लेनोवो वाइब एस1 का लोअर वर्जन है। हालांकि इसमें दिए गए फीचर्स काफी अच्छे हैं।

लेनोवो वाइब एस1 लाइट में 5 इंच का फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन, 1.3 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 2 जीबी रैम्म, 16जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है तथा इसमें 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर रन करता है।


कंपनी ने इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ड्यूल टोन एलईडी प्लैश के साथ दिया है, जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है। इस फोन का वजन 129 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4जी, 3जी, वाई-फाई, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी से लैस है। इसकी बैटरी 2700 एमएएच है।

लेनोवो वाइब एस1 लाइट की कीमत 199 डॉलर्स (करीब 13,200 रुपये) रखी गई है। इस फोन की बिक्री इसी महीने से शुरू की जा रही है। जल्द ही इसे भारत में भी उतारा जाएगा। इस फोन को नीले और सफेद रंग में उपलब्ध कराया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो