scriptLG Q7 with AI Feature launching soon | LG लेकर आ रही अपना नया स्मार्टफोन LG Q7, notch फीचर है खास | Patrika News

LG लेकर आ रही अपना नया स्मार्टफोन LG Q7, notch फीचर है खास

Published: Apr 03, 2018 04:07:27 pm

Submitted by:

Anil Kumar

LG Q7 एक कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 660 SoC प्रोसेसर दिया गया है

LG Q7

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG G7 को लॉन्च करने जा रही है। इस फोन के लॉन्च इवेंट में एक और नया स्मार्टफोन LG Q7 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपने LG Q7 और V35 ThinQ स्मार्टफोन्स को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में पेश किया था। खबर है की LG Q7 के लॉन्च के लिए मोनिकर पहले ही पेश कर दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.