scriptएलजी ने 3800 रुपए में उतारा 8 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, देखिए खूबियां | Patrika News
मोबाइल

एलजी ने 3800 रुपए में उतारा 8 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, देखिए खूबियां

2 Photos
6 years ago
1/2

साउथ कोरिय की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी एलजी ने अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन ट्रिब्यट डायनेस्टी लॉन्च किया है। कंपनी ने फिलहाल एलजी ट्रिब्यूट डायेनस्टी को अमरीका में लॉन्च करते हुए अपनी साइट पर 100 डॉलर (करीब 6,300 रुपए) की कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा इसको बूस्ट मोबाइल की साइट पर भी लिस्ट किया है लेकिन इस पर छूट आॅफर दिया जा रहा है जिसके तहत इसको महज 59.99 डॉलर (करीब 3,800 रुपए) की कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। बूस्ट मोबाइल पर कोड 2018 इस्तेमाल कर 10 प्रतिशित की अतिरिक्त छूट भी पाई जा सकती है। इसके अलावा, 12 जनवरी से एलजी का यह डिवाइस एक और कैरियर स्प्रिंट पर भी मिलेगा। अभी, दूसरे बाज़ारों में फोन को लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस फोन को शैंपेन कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है।

2/2

एलजी ट्रिब्यूट डायनेस्टी में 5 इंच एचडी (720x 1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी दी गई है। एलजी ट्रिब्यूट डायनेस्टी में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटो फोकस प्राइमरी कैमरा है। कैमरे में बर्स्ट मोड, क्विक शेयर, जियो टैगिंग जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है। इसमें 2500 एमएएच की बैटरी है। यह बैटरी 15 घंटे तक का टॉक टाइम देती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, 3जी, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे पोर्ट दिए गए हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.