scriptजरा संभलकर! इन 16 स्मार्टफोन्स से निकलता है खतरनाक रेडिएशन | Patrika News
मोबाइल

जरा संभलकर! इन 16 स्मार्टफोन्स से निकलता है खतरनाक रेडिएशन

2 Photos
6 years ago
1/2

आजकल ज्यादा लोग स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं। लेकिन स्मार्टफोन से निकलने वाली रेडिएशन तरंगे इंसान के शरीर और दिमाग पर असर डालती हैं जिससे गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। इसीलिए इन स्मार्टफोन के निर्माण के समय उनसे निकलने वाली रेडिएशन को एक स्टेंडर्ड लिमिट के अंदर होना जरूरी है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की जो मोबाइल फोन आप यूज कर रहे हैं उसमें से कितनी रेडिएशन निकलती है और वो फोन आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है। हाल ही में दी जर्मन फेडरल ऑफिस फॉर रेडिएशन प्रोटेक्शन ने कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट पेश की है, जिनसे सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलती है। यहां हम आपको बता रहे हैं इन्हीं में से 16 स्मार्टफोन्स के बारे में जिनसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है। जिन मोबाइल फोन्स से रेडिएशन निकलता है उनमें चीनी स्मार्टफोन ब्रांड इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इन कंपनियों में शाओमी, वनप्लस और हुवेई टॉप थ्री में शामिल है। शाओमी का एमआई ए1 स्मार्टफोन इस लिस्ट में सबसे ज्यादा रेडिएशन छोड़ने वाला फोन है।

2/2

16 सबसे ज्यादा रेडिएशन वाले मोबाइल फोन्स की लिस्ट में 6 मोबाइल फोन्स जो शामिल हैं उनमें हुवेई मेट, हुवेई पी9 और हुवेई नोवा प्लस आदि शामिल हैं। वनप्लस कंपनी के हैंडसेट वनप्लस 5 और वनप्लस 5टी भी इस लिस्ट में मौजूद हैं। चीनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के अलावा इस लिस्ट में अमरीका की दिग्गज कंपनी एपल के आईफोन्स भी शामिल हैं। एपल आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस और आईफोन 8 से भी खतरनाक रेडिएशन निकलता है। इसके अलावा सोनी, जेडटीई और ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन्स भी इस लिस्ट में शामिल है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.