scriptमैफे मोबाइल ने उतारा शाइन एम 820 फोन, 21 भाषाओं में करता है काम | mafe shine m820 with 21 languages support launched | Patrika News

मैफे मोबाइल ने उतारा शाइन एम 820 फोन, 21 भाषाओं में करता है काम

Published: Jul 30, 2017 03:49:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

इस स्मार्टफोन में अनूठी एंटी थेफ्ट तथा मोबाइल ट्रैकर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

mafe shine m820

mafe shine m820

नई दिल्ली। मैफे मोबाइल ने अपनी शाइन स्मार्टफोन सीरीज के तहत 4 जी स्मार्टफोन एम 820 लॉन्च किया है। इसमें नवीनतम एंड्रॉइड 7.0 नोगट ओएस है। इसमें 2 जीबी रैम है और यह 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोरमीडियाटेक प्रोसेसर से चलता है। यह फोन ब्लैक एंड गोल्डन रंगों में उपलब्ध है। फोन का आयाम 146.3 गुणा 73.2 गुणा 8.5 मिमी और वजन सिर्फ 300 ग्राम होने के कारण यह फोन यूजर के हाथों में बिल्कुल सुविधाजनक तरीके से फिट बैठता है।



2500 एमएएच बैटरी
इसकी स्क्रीन का आकार 12.7 सेमी होने के कारण इसके एचडी आईपीएस डिस्प्ले पर डिटेल्स को देखने का बेहतरीन अनुभव होता है। इसके पावर और वॉल्यूम बटन को डिवाइस के दाहिनी तरफ रखा गया है। इसमें यूजर्स एक साथ कई काम कर सकते हैं और एक एप्स से दूसरे एप्स में आसानी से स्विच कर सकते हैं। यहां तक कि हैवी एप्स के बीच भी आसानी से स्विच किया जा सकता है। फोन में 2500 एमएएच बैटरी है।



यह भी पढ़ें
जानिए क्या अंतर होता है एंड्रॉयड और एपल आईओएस के फीचर्स में




4जी वीओएलटीई
यह 4जी वीओएलटीई से लैस है यानी कोई भी व्यक्ति इस पर तेजी से इंटरनेट ब्राउजिंग और डाउनलोड कर सकता है। यह ब्लूटूथ, वाईफाई, टिथरिंग हॉटस्पॉट, जीपीएस, जीपीआरएस आदि जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। फोन में 21 से अधिक क्षेत्रीय भाषाओं की भी सुविधा है। इसमें इनबिल्ट सोशल मीडिया एप्स दिए गए हैं। इसमें सेल्फी फ्लैश के साथ विशिष्ट 5 एमपी सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा 8 एमपी रियर कैमरा है। साथ ही आप 30 एफपीएस पर 720 पी पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में अनूठी एंटी थेफ्ट तथा मोबाइल ट्रैकर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो