script25 अक्टूबर को Mi Mix 3 भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत | Mi Mix 3 will launch on 25 oct | Patrika News
मोबाइल

25 अक्टूबर को Mi Mix 3 भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Mi Mix 3 को 25 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग में स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।

Oct 16, 2018 / 01:35 pm

Pratima Tripathi

mi mix3

25 अक्टूबर को Mi Mix 3 भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली: Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Mi Mix 3 को 25 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग में स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। ग्राहकों को यह फोन चार कलर वेरिएंट में मिलेगा। इसमें 6.4 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी और फोन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी जा सकती है।
Mi Mix 3 के बैक में डुअल कैमरा दिया जाएगा, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल व दूसरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबकि फोन को 6 जीबी व 8 जीबी रैम वेरिएंट में उतारा जाएगा। खबरों के मुताबिर 6 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3399 युवान(करीब 36,213 रुपए )हो सकती है। हालांकि 8 जीबी रैम वेरिएंट को लेकर कुछ साफ नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें

Honor 8X स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

गौरतलब है कि Xiaomi Redmi Note 6 Pro भी दिवाली के आस-पास लॉन्च होने जा रहा है। इसमें 6.26 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×2280 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दिया जाएगा। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Miui पर चलता है। Xiaomi Redmi Note 6 Pro में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी। जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक स्टोरेज बढ़ा भी सकते हैं।
फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। बता दें कि इस फोन को थाइलैंड में करीब 15,700 रुपये में लॉन्च किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में भी फोन को इसी कीमत के आस-पास पेश किया जाएगा। बता दें कि इस फोन के बैक और फ्रंट में डुअल कैमरा दिया गया है। रियर में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Home / Gadgets / Mobile / 25 अक्टूबर को Mi Mix 3 भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो