मोबाइल

आपने अभी तक नहीं किया होगा फोन के Power बटन का ऐसा यूज, कर करते हैं ये भी काम

2 Photos
Published: January 29, 2018 02:18:40 pm
1/2

आजकल आने वाले स्मार्टफोन में कई सारे ऐसे फीचर्स होते हैं जिनके बारे में यूजर्स को जानकारी नहीं होती है। इन फीचर्स की मदद से हम एक ही बटन से कई तरह के काम कर सकते हैं। इन्हीं में शामिल है फोन का Power बटन। इसको ज्यादातर यूजर्स सिर्फ फोन बंद करने या फोन को साइलेंट करने के लिए ही यूज करते हैं। लेकिन पावर बटन से इसके अलावा भी कई सारे काम कर सकते हैं। इस पावर बटन से आप कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कॉल काट भी सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में मौजूद बस एक सेटिंग्स को आॅन करना है...

2/2

सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाकर Accsessebiltiy में जाएं। इसके बाद यहां पर नीचे की तरफ पावर बटन एंड कॉल का ऑप्शन इसको आॅन कर दें। इसके बाद अपने फोन के पावर बटन से कॉल को काट सकते हैं। इसके अलावा कई स्मार्टफोन्स मे कॉल को रिसीव करने का ऑप्शन भी आता है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.