जिन नए स्मार्टफोन की हम बात करे रहे हैं वो है Motorola "Frontier" जोकि एक बेहद प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और इसी फोन के जल्द लॉन्च होने की सम्भावना भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एक पावरफुल कैमरा देखने को मिलेगा जोकि 200MP का होगा। यह प्राइमरी कैमरा होगा जिसे जिसकी मदद से आप DSLR की टक्कर की फोटोग्राफी कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन की एक तस्वीर अब सामने आई है जिसमें इसका प्राइमरी कैमरा लेंस दिखाई दे रहा है जोकि दूसरे मौजूदा स्मार्टफोन के कैमरा लेंस से काफी बड़ा है।
Motorola Frontier स्मार्टफोन को कथित तौर पर 200MP कैमरा मॉड्यूल, OIS और f / 2.2 अपर्चर के साथ देखा जा सकता है, क्योंकि इसकी एक फोटो लीक हुई है। इस स्मार्टफोन में आपको वही 200MP ISOCELL सेंसर देखने को मिलेगा जिसे सैमसंग ने पिछले साल लॉन्च किया था। खास बात यह है कि सेंसर की घोषणा सितंबर में की गई थी, लेकिन हमने अभी किसी भी फ्लैगशिप एंड्रॉइड फोन में नहीं देखा है। लेकिन अब ऐसा लगा रहा है कि मोटोरोला इस सेंसर के साथ पहला फ़ोन लॉन्च करेगी ।
माना जा रहा है कि नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच OLED डिस्प्ले मिल सकता है । परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 की सुविधा मिलेगी और यह 125W चार्जिंग के साथ आएगा साथ ही इसमें 4,500mAh की बैटरी मिलेगी।