scriptरिलायंस जिओ का सबसे बड़ा ऐलान! लाएगा खुद की बिटकॉइन जैसी करेंसी Jio Coin | Patrika News
मोबाइल

रिलायंस जिओ का सबसे बड़ा ऐलान! लाएगा खुद की बिटकॉइन जैसी करेंसी Jio Coin

2 Photos
6 years ago
1/2

एक ओर जहां बिटकॉइन की वैधता को लेकर सवाल उठ रहे हैं वहीं रिलायंस जियो अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी Jio Coin लाने की तैयारी में है। दूरसंचार के क्षेत्र में धमाकेदार ऑफरों के बाद रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड वर्चुअल करेंसी लाने जा रही है। मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश जियो कॉइन प्रोजेक्ट की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। कंपनी इस ब्लॉकचेन तकनीक Jiocoin पर काम करने के लिए 50 युवा प्रोफेशनलों की टीम बनाने की तैयारी कर रही है।

2/2

देश में क्रिप्टोकरेंसी के ६ लाख सक्रिय ट्रेडर्स
बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) को लेकर युवाओं में काफी क्रेज है। आयकर विभाग (आईटी) द्वारा क्रिप्टोकरेंसी पर किए गए अपनी तरह के पहले सर्वे में बताया गया है कि देशभर में क्रिप्टोकरेंसी के ६ लाख से ज्यादा सक्रिय ट्रेडर्स हैं। वहीं २५ लाख लोगों ने देशभर की ९ क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों में खुद को पंजीकृत करा रखा है। विभाग ने बताया कि ज्यादातर ट्रेडर्स ३५ साल से कम के हैं। आयकर विभाग के सर्वे में पाया गया है कि क्रिप्टोकरेंसी के एक्सचेंजों पर 17,800 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। इसी तरह ईस्टमैन कोडक अपनी खुद की फोटो सेंट्रिक क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करेगी। कोडक नेब्लॉकचेन डेवलपमेंट फर्म से हाथ मिलाया है। यह पेशेवर फोटोग्राफरों को एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म देगा।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.