scriptMWC 2016: Huawei का पहला 2 in 1 कन्वर्टेबल टैबलेट Matebook लॉन्च | MWC 2016: Huawei Matebook convertible tablet launched | Patrika News

MWC 2016: Huawei का पहला 2 in 1 कन्वर्टेबल टैबलेट Matebook लॉन्च

Published: Feb 23, 2016 02:31:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

MWC 2016 में लॉन्च हुआ Huawei Matebook पहला 2 इन 1 कन्वर्टेबल टैबलेट है

Huawei Matebook

Huawei Matebook

नई दिल्ली। MWC 2016 दौरान चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी हुवेई ने नया टैबलेट लॉन्च किया है। इसे Huawei Matebook नाम से पेश किया गया है। कंपनी का यह पहला कन्वर्टेबल 2 इन 1 टैबलेट है। अपने सेगमेंट में यह एपल आईपेड प्रो तथा माइक्रोसॉफ्ट सरफेस को चुनौति पेश करने वाला है।

कीबोर्ड केस और फिंगरप्रिंट रीडर है खास
हुवेई मेटबुक टैबलेट एक और खास बात ये है कि इसमें कीबोर्ड केस और फिंगरप्रिंट रीडर है। इसकी वजह से इसे एक लेपटॉप के रूप में काम में लिया जा सकता है।


कम वजन और बड़ी स्क्रीन
हुवेई के इस नए टैबलेट में 12 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इसकी वजह से इसे लेपटॉप की तरह आसानी से काम में लिया जा सकता है। इसके अलावा इसका वजन महज 640 ग्राम है। वजन में हल्का होने पर इसे लाने-ले जाने में कोई दिक्कत नहीं होती।

हुवेई मेटबुक की कीमत और कंपीटीटर
कंपनी ने हुवेई मेटबुक को फिलहाल यूरोप में उतारा है, जहां इसके 128 जीबी मेमोरी वाले वेरियंट की कीमत 799 यूरो रखी गई है। जबकि इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत 1799 यूरो रखी गई है। अपने सेगमेंट में यह एपल आईपेड प्रो तथा माइक्रोसॉफ्ट सरफेस को चुनौति पेश करने वाला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो