scriptMWC 2018 शुरू, नोकिया ने लॉन्च किया केले जैसा फोन और नोकिया 7 प्लस | MWC 2018 : Nokia 8110 and Nokia 7 Plus launched | Patrika News
मोबाइल

MWC 2018 शुरू, नोकिया ने लॉन्च किया केले जैसा फोन और नोकिया 7 प्लस

MWC 2018 का आयोजन स्पेन के बार्सिलोना शहर में किया जा रहा है

Feb 26, 2018 / 10:18 am

Anil Kumar

Nokia 8110

स्पेन के बार्सिलोना शहर में MWC 2018 का आयोजन शुरू हो चुका है। इस इवेंट में दुनियाभर की टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने—अपने प्रोडक्ट्स पेश कर रही है। इन्हीं में शामिल नोकिया ने भी अपने दो नए 4जी स्मार्टफोन पेश किए है। इनमें नोकिया 7 प्लस और Nokia 8110 4G Banana Phone शामिल है। नोकिया के इस फोन को केले की डिजाइन में लाया गया है जो अनेखी है।

टेक्नॉलजी के इस महाकुंभ में नोकिया 7 प्लस ने सबको आकर्षित किया है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा और और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन ओएस पर काम करता है। अंतरराष्ट्रीय मार्कट में इसकी कीमत EUR 399 रखी गई है। यह स्मार्टफोन भारत में अप्रैल की शुरुआत में उपलब्ध होने जा रहा है।

कंपनी का कहना है की एंड्रॉयड वन आधारित नोकिया 7 प्लस को खास तौर से ‘रचयिताओं’ के लिए तैयार किया गया है। इसके रियर कैमरे में ज़ीस ऑप्टिक्स का इस्तेमाल हुआ है, जिससे कम रोशनी में फोटोग्राफी के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके। इस फोन में भी ‘बोथी’ ली जा सकती है। इस फोन को ब्लैक/कॉपर और व्हाइट/कॉपर रंग वेरिएंट में लाया गया है।

नोकिया 7 प्लस में 8 कोर वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। इसमें 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम दिए गए हैं। इसके ड्यूल कैमरों में एक 12 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल प्राइमरी कैमरा है, जो एफ/1.75 अपर्चर से लैस है तो दूसरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ2/.6 है। इसमें 2x ऑप्टिकल ज़ूम का विकल्प भी जोड़ा गया है। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो फिक्स्ड फोकस के साथ एफ/2.0 अपर्चर से है।

नोकिया 7 प्लस में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी के साथ 3.55 मिलीमीटर का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में ऐक्सेलेरोमीटर, एंबियेंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपस, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है। इस हैंडसेट में 3,800 एमएएच क्षमता वाली बैटरी है जो 19 घंटे का टॉकटाइम और 723 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।

Nokia 8110 4G
इस फोन को 79 यूरो लगभग 6,500 रुपए की कीमत में लाया गया है। इसमें टच डिस्पले के अलावा की—पैड, dual SIM card support, Wi-Fi IEEE 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.1, GPS, A-GPS, FM radio, and a 3.5mm audio jack और 1500mAh बैटरी दिए गए हैं।

Home / Gadgets / Mobile / MWC 2018 शुरू, नोकिया ने लॉन्च किया केले जैसा फोन और नोकिया 7 प्लस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो