scriptNavratri Festival offers: जिओ दे रही आईफोन पर 10000 रुपए की छूट | Navratri Festival Reliance Jio offers Rs 10000 cashback on iPhone 8 | Patrika News

Navratri Festival offers: जिओ दे रही आईफोन पर 10000 रुपए की छूट

Published: Sep 22, 2017 11:11:34 am

Submitted by:

Anil Kumar

एपल का नया आईफोन 8 या 8 प्लस लेने वालों को कंपनी की ओर से 10000 रुपए तक की छूट है

jio offers

jio offers

रिलायंस जिओ Navratri Festival offer के तौर पर आईफोन लेने वालों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। एपल का नया आईफोन 8 या 8 प्लस लेने वालों को कंपनी की ओर से 10000 रुपए तक की छूट है। रिलायंस जिओ 22 से 29 सितंबर के बीच इन नए आईफोन को बुक करने वालों को 10,000 रुपए तक का कैशबैक ऑफर दे रही है। हालांकि इस आॅफर का फायदा केवल सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड्स से खरीददारी करने वालों को ही मिलेगा।


बायबैक गारंटी भी
इसके अलावा जिओ की ओर से आईफोन 8 और 8 प्लस पर 70 फीसदी बायबैक गारंटी भी दी जा रही है।
कंपनी की यह रिटर्न पॉलिसी 1 साल के लिए लागू है। इस आॅफर का फायदा सभी रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और जिओ डॉट कॉम की वेबसाइट से खरीददारी करने पर दिया जा रहा है।


29 सितंबर तक है बुकिंग
नए आईफोन की भारत में बुकिंग 29 सितंबर तक प्री बुक की जा रही है इसके बाद इन्हें मार्केट में उतारा जाएगा। इसके साथ ही रिलायंस जिओ ने आईफोन 8 और 8 प्लस के लिए 799 रुपए का टैरिफ प्लान भी जारी किया है। यह पोस्टपेड प्लान है जिसमें 799 रु में आपको हर महीने 90GB 4जी इंटरनेट डेटा मिलेगा।
यह टैरिफ प्लान आईफोन 10 पर भी दिया जा रहा है। इसके लिए जब 27 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर शुरू किए जा रहे हैं।

 

नए आईफोन्स के खास फीचर्स
आईफोन 8 में 4.6 इंच की रेटीना HD डिस्प्ले स्क्रीन है। वहीं, आईफोन 8 में 5.5 इंच की रेटीना HD डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इन स्मार्टफोन्स को नए ऑल ग्लास डिजाइन और एल्युमिनियम बेजल के साथ लाया गया है। कंपनी ने इनमें अपना 10nm A11 बायॉनिक प्रोसेसर दिया है जो एपल के पिछले A10 प्रोसेसर से 70% ज्यादा तेज है। आईफोन 8 प्लस में ड्यूल बैक कैमरा सेटअप है जिसमें 12MP के दो कैमरे हैं। वहीं, आईफोन 8 में 12MP बैक कैमरा है। इन दोनों ही हैंडसेट्स को 64GB और 256GB के दो स्टोरेज वेरियंट्स में लाया गया है। इनमें सिल्वर, स्पेस ग्रे औ गोल्ड कलर वेरियंट्स की पसंद दी गई है। ये वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट वाले हैं। आईफोन 8 भारत में कीमत 64,000 रु और आईफोन 8 प्लस की कीमत 73,000 रु से शुरू है।

ट्रेंडिंग वीडियो