मोबाइल

6,975 रुपये में Nokia 4.2 खरीदने का खास मौका, जानिए फीचर्स

Nokia 4.2 के दाम में 2,524 रुपये की कटौती
6,975 रुपये में बेचा जा रहा है Nokia 4.2
फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मौजूद

नई दिल्लीDec 31, 2019 / 02:57 pm

Pratima Tripathi

Nokia 4.2

नई दिल्ली: Nokia 4.2 स्मार्टफोन की कीमत में 2,524 रुपये की कटौती की गयी है। भारत में Nokia 4.2 को अभी 6,975 रुपये में बेचा जा रहा है। इस कीमत में फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जा रहा है। इससे पहले फोन को 9,499 रुपये में बेचा जा रहा था, जबकि फोन की लॉन्चिंग कीमत 10,990 रुपये रखी गयी थी। कम कीमत के साथ फोन को अमेजन इंडिया से खरीद सकते है, जबकि फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोन पुरानी कीमत में ही बेचा जा रहा है। Nokia 4.2 को ब्लैक और पिंक दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Nokia 4.2 स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 5.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास डिजाइन के साथ आता है। इसके स्क्रीन का रेजॉल्यूशन (720×1520 पिक्सल) और आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो Adreno 505 GPU से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है और इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। इस प्राइस सेगमेंट में फोन में आपको रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल रहा है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा भी f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2, aptX और FM रेडियो जैसे फीचर मौजूद हैं। इसके अवाला फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और डेडिकेटिड नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन भी दिया जा रहा है।

Home / Gadgets / Mobile / 6,975 रुपये में Nokia 4.2 खरीदने का खास मौका, जानिए फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.