script

Nokia 5 और Nokia 8 की कीमत में हुई कटौती, शानदार हैं फीचर्स

Published: Feb 11, 2018 01:24:48 pm

Submitted by:

Anil Kumar

भारतीय बाजार में एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 5 और Nokia 8 की कीमतों में की है बड़ी कटौती

Nokia 5 and Nokia 8

भारतीय बाजार में एचएमडी ग्लोबल ने अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Nokia 5 और Nokia 8 की कीमत में बड़ी कटौती की है। कंपनी ने इन दोनों पॉपुलर स्मार्टफोन्स की कीमतें अब 8 हजार रुपए तक कम कर दी है। ऐसे में अब नोकिया 8 एवं नोकिया 5 की कीमतें बहुत ही कम हो चुकी है।

 

Nokia 8 की कीमत में इतनी कटौती
कंपनी ने Nokia 8 की कीमत में 8 हजार रुपए की छूट की की है। नोकिया 8 को अक्टूबर 2017 में भारत में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 36,999 रुपए रखी गई थी। लेकिन अब 8 हजार रुपए सस्ता होने के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 28,999 रुपए रह गई है।

 

Nokia 5 की कीमत में इतनी कटौती
कंपनी ने अपने दूसरे स्मार्टफोन Nokia 5 के 3जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत में भी 1,000 रुपए के कटौती की है। इस स्मार्टफोन को 13,499 रुपए की कीमत में उतारा, लेकिन अब यह फोन 12,499 रुपए में में मिल रहा है।

 

इसलिए कम की कीमतें
कंपनी ने इन स्मार्टफोन की कीमतों में कमी भारतीय बाजार में अपनी पैठ फिर से मजबूत करने के लिए की है। जानकारों का मानना है कि इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में कमी करने से ग्राहक इन स्मार्टफोन को आसानी से खरीद पाएंगें, जिसकी वजह से कंपनी के बिक्री में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है।

 

Valentine Day week Valentine Day वीक में सैमसंग का तोहफा! 1000 सस्ता किया ये फोन

Valentine Day वीक को देखते हुए सैमसंग ने अपने बजट स्मार्टफोन जे7 नेक्स्ट को भारत में सस्ता कर दिया है। पिछले साल लॉन्च हुए इस फोन के दोनों वेरियंट 16GB और 32GB की कीमतों की कमी की गई है। इस स्मार्टफोन का 32GB वर्जन जो पहले 12,999 रुपए में मिल रहा था अब उसकी कीमत 1,009 रुपए कम हो चुकी है जिसके बाद यह 11,990 रुपए में मिल रहा है। इसके 16GB वाले वेरियंट की कीमत में 500 रुपए की कमी की गई है और अब यह 9,990 रुपए का मिल रहा है। इसके 16GB वाले वेरियंट की कीमत में यह दूसरी बार कम की गई है। पिछले साल दिसंबर में भी इसकी कीमतों में 1,000 रुपए की कटौती की गई थी।

ट्रेंडिंग वीडियो