scriptआॅफर्स के साथ शुरू हुई नए Nokia 6 की बिक्री, जानिए की कीमत | Nokia 6 2018 sale starts in India | Patrika News

आॅफर्स के साथ शुरू हुई नए Nokia 6 की बिक्री, जानिए की कीमत

Published: Apr 06, 2018 05:39:26 pm

Submitted by:

Anil Kumar

नए नोकिया 6 स्मार्टफोन सलेक्टेड मोबाइल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है

Nokia 6 2018

Nokia की पेरेंट कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपने 3 नए स्मार्टफोन्स Nokia 7 Plus, Nokia 6 (2018) और Nokia 8 Sirocco लॉन्च हैं। कंपनी ने इस लॉन्चिंग के मौके पर जानकारी दी थी कि Nokia 6 (2018) को 6 अप्रैल से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी के तहत अब इस स्मार्टफोन को भारत के सलेक्टेड मोबाइल आउटलेट्स पर उपलब्ध करा दिया गया है। ग्राहक इस फोन को नोकिया के नए ऑनलाइन स्टोर ‘नोकिया मोबाइल शॉप’ से भी खरीद सकते हैं। नोकिया ने अपने इस फोन को आकर्षक लॉन्च आॅफर्स के साथ पेश किया है जो ग्राहकों के लिए फायदेमंद है।

 

Nokia 6 (2018) की कीमत और वेरियंट
भारत में नए Nokia 6 को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। कंपनी ने इसकी कीमत 16,999 रुपये रखी है। माना जा रहा है कि अब जल्द ही इस फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को भी बिक्री के लिए लाया जाएगा। इस स्मार्टफोन को ब्लैक/कॉपर, व्हाइट/आयरन और ब्लू/गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।


ये है लॉन्चिंग आॅफर
एयरटेल की ओर से इस स्मार्टफोन में लॉन्च ऑफर के तौर पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। ग्राहकों को 31 दिसंबर 2018 तक एयरटेल टीवी एप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा डॉमेस्टिक होटल्स पर मेकमायट्रिप की तरफ से 25 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ग्राहकों को इस स्मार्टफोन के साथ 12 महीने का एक्सिडेंटल डैमेज इंस्योरेंस भी दिया जा रहा है। ICICI बैंक कंपनी यह स्मार्टफोन खरीदने पर 31 मई 2018 तक 5 प्रतिशत कैशबैक दे रही है।


Nokia 6 (2018) के फीचर्स
Nokia 6 (2018) में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर 2.2GHz स्पीड के साथ दिया गया है। जबकि पुराने Nokia 6 में Snapdragon 430 प्रोसेसर दिया गया था। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ओएस पर काम करता है।

 

रैम और मेमोरी
Nokia 6 2018 में 4GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने इसमें 3,000mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी है। इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

 

कैमरा और ओएस
इसमें फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस पीछे की तफर दिया गया है। इस कैमरे का अपर्चर f/2.0 है और इसमें ड्यूल एलईडी फ्लैश है। इस फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन के लिए जल्द ही Android 8.0 Oreo का अपडेट दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो