scriptNokia लेकर आई बेहद खास एंड्रॉयड स्मार्टफोन, दमदार हैं फीचर्स | Nokia 6 2018 with powerful processor launched | Patrika News

Nokia लेकर आई बेहद खास एंड्रॉयड स्मार्टफोन, दमदार हैं फीचर्स

Published: Jan 08, 2018 12:12:46 pm

Submitted by:

Anil Kumar

एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 6 का 2018 एडिशन लांच किया है जिसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं

nokia 6

नोकिया की पेरेंट कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 6 का 2018 एडिशन लांच किया है। इस स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन को कई सारे नए फीचर्स से लैस किया गया है। इनमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, ड्यूल सिम सपोर्ट, 2.2GHz की स्पीड के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले ऐस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। इसमें यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ओएस पर काम करता है।

नए वर्जन में ये खास
गौरतलब है कि नोकिया कंपनी ने इसी स्मार्टफोन के साथ पहली बार Android स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखा था। इस Nokia 6 वर्जन में Snapdragon 430 प्रोसेसर दिया गया था। जबकि इस नए हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।


फिलहाल Nokia 6 (2018) को चीन में लांच किया गया है। इसको दो मेमोरी वेरियंट में लाया गया है। जिनमें एक 4GB रैम और 32GB मेमोरी वाला है जिसकी कीमत CNY 1499 (लगभग 14,600 रुपए) और दूसरा 4GB रैम और 64GB मेमोरी वाला वेेरियंट है जिसकी कीमत CNY 1699 (लगभग 16,600 रुपए) रखी गयी है।

Nokia 6 (2018) के खास फीचर्स
— 5.5 इंच फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन
— 16:9 डिस्प्ले ऐस्पेक्ट रेश्यो
— क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर
— एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ओएस
— 4GB रैम
— 8GB मेमोरी
— 16GB रियर कैमरा
— 32जीबी और 64GB स्टोरेज और 128GB तक एक्सपैंडेबल
— 3,000mAh बैटरी

Micromax ने अपना नया दमदार स्मार्टफोन Bharat 5 Plus अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। कंपनी इस फोन को जल्द ही लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी है Micromax Bharat 5 Plus में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5.2-इंच HD (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसमें 2GB DDR3 रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड कोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है।

Micromax Bharat 5 Plus इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसकी दमदार बैटरी है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 21 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है। इस फोन को बतौर पावर बैंक भी यूज किया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो