फीचर्स
Nokia C01 Plus स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1,440 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और पिक्सल डेनसिटी 295ppi है। इसकेअलावा इस फोन में 1.6GHz ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863a SoC प्रोसेसर दिया है । यह फोन एंड्राइड 11 (Go) एडिशन पर काम करता है। फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल-सिम (नैनो) Nokia C01 Plus Android 11 (Go Edition) पर चलता है। नए Nokia C01 Plus स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 2MP का कैमरा दिया गया है।इस नए डिवाइस में बॉयोमेट्रिक फेस अनलॉक फीचर की भी सुविधा मिलती है।
कीमत और ऑफर
बात कीमत की करें तो नए Nokia C01 Plus स्मार्टफोन की कीमत 6199 रुपये है। लेकिन 600 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के बाद इस फोन को आप 5699 रुपये की स्पेशल कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन पर कंपनी एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है जोकि अपने आप में एक बढ़ी बात है। फोन Jio एक्सक्लूसिव ऑफर के साथ आएगा। Jio सब्सक्रिप्शन ऑफर में ग्राहक फोन की खरीद पर 299 रुपये का रिचार्ज समेत 4000 रुपये के फायदे दिए जा रहे हैं। फोन ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदे जा सकते हैं। यह Nokia.com, Amazon और Flipkart जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ-साथ ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। Nokia C01 Plus स्मार्टफोन का सीधा मुकबला JioPhone Next से होगा जोकि 5,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।